हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस में शामिल दो युवकों ने पूर्व सीएम को बताया चाचा, मनोहर लाल बोले- मेरा कोई भतीजा नहीं, कास्ट की आड़ में बनाया रिश्ता - Manohar Lal On Nephew Matter - MANOHAR LAL ON NEPHEW MATTER

Manohar Lal On Nephew Matter: हरियाणा में चाचा-भतीजा विवाद ने जन्म ले लिया है. दरअसल कांग्रेस में शामिल दो युवकों ने दावा किया है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल उनके चाचा हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने इस बात का खंडन किया है.

Manohar Lal On Nephew Matter
Manohar Lal On Nephew Matter (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 12:46 PM IST

हरियाणा में चाचा-भतीजा विवाद (Etv Bharat)

करनाल: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने प्रदीप खट्टर और गुरुराज खट्टर नाम के दो युवकों को कांग्रेस में शामिल करवाया था. इन दोनों युवकों का दावा है कि मनोहर लाल उनके चाचा हैं. इस मामले पर जब करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई भतीजा नहीं है. कुछ लोग पोस्ट करके बातें बना रहे हैं, लेकिन मेरा कोई भतीजा वहां नहीं है. अगर कोई ये कहे कि मेरी कास्ट या गोत्र खट्टर है और इसलिए मैं मनोहर लाल का भतीजा हूं, तो अलग बात है. असलियत तो ये है कि मेरा कोई भतीजा नहीं है.

हरियाणा में चाचा भतीजा विवाद! गौरतलब है कि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए युवा प्रदीप खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अपनी पारिवारिक फोटो भी जारी की हैं. प्रदीप और गुरराज खट्टर की ओर से दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल रिश्तेदारी में उनके चाचा लगते हैं, लेकिन मनोहर लाल ने साफ तौर पर किसी भी रिश्तेदारी होने से मना कर दिया है. वहीं प्रदीप खट्टर ने कहा कि प्रदेश में 300 से 400 परिवार हैं. जो खट्टर गोत्र के हैं. जिनका पारिवारिक संबंध है.

पूर्व सीएम मनोहर लाल की पोस्ट (Manohar Lal Social Media X)

मनोहर लाल ने जर्मनी से आए इन्वेस्टर्स से की बैठक: इससे पहले करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जर्मनी से आए इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की. बैठक के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि इन्वेस्टमेंट को लेकर जर्मनी से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी बातचीत हुई है. बैठक में जर्मनी के एक सांसद आए हुए थे. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा इन्वेस्टर की पसंद बन चुका है. 2014 से पहले और अब के हरियाणा में काफी बदलाव आया है.

18 को सोनीपत में पीएम मोदी की रैली: मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 18 को सोनीपत में होगी और अंबाला में होगी और साथ करनाल में अमित शाह की एक बड़ी रैली की जाएगी. जिसकी तारीख पर बात चल रही है. उन्होंने कहा कि हमने सभी विधानसभा को कवर कर लिया है. अब हम अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के बीच में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, कुछ लोग बे फालतू की बातें करके अफवाह फैलाते हैं जबकि संविधान हमेशा रहेगा. अंबेडकर जी ने संविधान को बनाया है और देश का संविधान हमेशा सबसे पहले रहेगा.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम बोले- विपक्षी पार्टियों ने बनाया परिवार बचाने का गठबंधन, राहुल ने मानी हार, दिल्ली में कई दावेदार - Pushkar Dhami on Rahul Gandhi

ये भी पढ़ें- नेता जी के 'शर्मनाक' बोल, कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां, बाद में बोले - ये मेरा तकिया कलाम - Lok sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details