करनाल: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने प्रदीप खट्टर और गुरुराज खट्टर नाम के दो युवकों को कांग्रेस में शामिल करवाया था. इन दोनों युवकों का दावा है कि मनोहर लाल उनके चाचा हैं. इस मामले पर जब करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई भतीजा नहीं है. कुछ लोग पोस्ट करके बातें बना रहे हैं, लेकिन मेरा कोई भतीजा वहां नहीं है. अगर कोई ये कहे कि मेरी कास्ट या गोत्र खट्टर है और इसलिए मैं मनोहर लाल का भतीजा हूं, तो अलग बात है. असलियत तो ये है कि मेरा कोई भतीजा नहीं है.
हरियाणा में चाचा भतीजा विवाद! गौरतलब है कि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए युवा प्रदीप खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अपनी पारिवारिक फोटो भी जारी की हैं. प्रदीप और गुरराज खट्टर की ओर से दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल रिश्तेदारी में उनके चाचा लगते हैं, लेकिन मनोहर लाल ने साफ तौर पर किसी भी रिश्तेदारी होने से मना कर दिया है. वहीं प्रदीप खट्टर ने कहा कि प्रदेश में 300 से 400 परिवार हैं. जो खट्टर गोत्र के हैं. जिनका पारिवारिक संबंध है.
मनोहर लाल ने जर्मनी से आए इन्वेस्टर्स से की बैठक: इससे पहले करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जर्मनी से आए इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की. बैठक के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि इन्वेस्टमेंट को लेकर जर्मनी से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी बातचीत हुई है. बैठक में जर्मनी के एक सांसद आए हुए थे. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा इन्वेस्टर की पसंद बन चुका है. 2014 से पहले और अब के हरियाणा में काफी बदलाव आया है.