नई दिल्ली:पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने 1962 में चीनी आक्रमण के लिए 'कथित' शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस नेता अय्यर चीनी आक्रमण को व्हाइटवॉश करना चाहते हैं.
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मणिशंकर अय्यर ने नेहरू फर्स्ट रिक्रूट्स नामक किताब के विमोचन के दौरान एफसीसी में बोलते हुए 1962 में चीनी आक्रमण को 'कथित' बताया. यह संशोधनवाद का एक बेतुका प्रयास है.'
उन्होंने कहा कि नेहरू ने चीन के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट पर भारत का दावा छोड़ दिया, राहुल गांधी ने एक गुप्त समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से धन स्वीकार किया और चीनी कंपनियों के लिए मार्केट की एक्सेस सिफारिश करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की. उसके आधार पर, सोनिया गांधी की यूपीए ने चीनी सामानों के लिए भारतीय बाजार खोल दिया, जिससे एमएसएमई को नुकसान पहुंचा और अब कांग्रेस नेता अय्यर चीनी आक्रमण को व्हाइटवॉश करना चाहते हैं.
गौरव भाटिया का बयान
वहीं, BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई का नारा देने के बाद अब कांग्रेस नेता 1962 के चीनी आक्रमण को भी 'कथित' बता रहें हैं. कुछ तो शर्म करो. क्या डोकलम के दौरान हक्का नूडल्स खाने वाले राहुल गांधी कुछ बोलेंगे. या चीन के साथ गुप्त करार का पालन करते मुंह में दही जमी रहेगी.