दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्टी कार्यालय से बाहर निकलकर बोले मनीष सिसोदिया- 'तानाशाही ताकतों के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होना होगा' - MANISH SISODIA

AAP कार्यालाय में मनीष सिसोदिया
AAP कार्यालाय में मनीष सिसोदिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 2:19 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद पार्टी के नेताओ-कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद वे सीएम अरविंद के घर गए और उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद अपने घर पहुंचे. जमानत मिलने के बाद, शनिवार को उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन किए. राजघाट पर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने AAP कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया. उन्होंने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया.

LIVE FEED

12:08 PM, 10 Aug 2024 (IST)

Manish Sisodia Speech Live

  • सिसोदिया ने कहा भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल, केजरीवाल....
  • केजरीवाल का नाम ईमानदारी का प्रतीक बन गया इस देश मे, भाजपा केजरीवाल की ईमानदारी की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की...
  • 17 महीने में इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है.
  • जब जेल गया था तब उम्मीद थी 7-8 महीने बाहर आने में लगेंगे, लेकिन 17 महीने लग गए.
  • मेरे ऊपर संजय सिंह के ऊपर ऐसे धाराएं लगाई गई, हमें जेल में सड़ाने के लिए कड़ी धाराएं लगई गई, लेकिन बजरंगबली का आशीर्वाद है, आज बाहर हूं.
  • हम तो रथ के घोड़े हैं, असली साथी जेल में बंद हैं, वह जल्दी बाहर आएंगे.
  • वह बजरंगबली की कृपा से बाहर आएंगे.
  • आज बाबा साहेब का और सुप्रीम कोर्ट का मैं शुक्रगुजार हूँ. उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने कोर्ट के धक्के खाकर हमें बाहर निकाला, मेरे लिए सिंघवी साहेब भगवान स्वरूप हैं.
  • इन्होंने अदालत के सामने भाजपा के झूठ का पर्दाफाश किया.स्टेज के एक चौथाई हिस्से में बने जेल के कमरे में मैंने दिन-रात बिताए, मैंने तो जंतर मंतर पर अखबार बिछाकर सोया, मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई, लेकिन दर्द होता जब बाहर मेरे कार्यकर्ताओं को यहां पीटा जा रहा था, जिस मिट्टी पर भगत सिंह के पसीने की बूंदें गिरी हैं, उनको ईडी-सीबीआई जैसे तोता मैना क्या तोड़ पाएंगी.हमारे साथियों को तोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन मुझे फख्र है, साथियों को नहीं तोड़ पाई.
  • खून-पसीना बहाने के लिए बाहर आया हूं, आज से सबको लगना है दिल्ली व देश के एक-एक आदमी को कहना चाहता हूं वो तानाशाही के खिलाफ वोट करें.
  • देश के गांव से निकली बेटी ने खेल में हिस्सा लिया. वह मेडल जीती, लेकिन उससे छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. और अब जब वह मेडल जीती तो उसके साथ खेल किया गया. इसपर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा.
  • जेल में मैंने 300 के करीब किताबें पढ़ी, 2-3 दिन में एक किताब खत्म कर देता था. मैं जेल में गीता लेकर गया था, मेरे अंदर कई सवाल उठते थे. सबका जवाब मुझे गीता में मिला.
  • मैंने दुनिया के एजुकेशन सिस्टम के बारे में कई किताबें पढ़ी, भारत को 2047 को विकसित राष्ट्र बनाना है तो बिना बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए विकसित राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता.
  • बुरे वक्त में चट्टान बने रहे नेता-कार्यकर्ताओं को सलाम है. मुझे खुशी है केजरीवाल का कुनबा बिखरा नहीं है.
  • जेल से क्यों डराते हो, हम तो जान दे देंगे. हम बच्चों को बेहतर शिक्षा, लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हम अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.
  • एक बार फिर कहता हूं, जल्दी ही केजरीवाल को जेल से निकालकर बाहर लाएंगे. हम भगत सिंह के चेले हैं, डरने वाले नहीं हैं.
  • 9 अगस्त को भारत छोड़ो के दिन बेल मिली है, ताकि हम सब अब तानाशाही भारत छोड़ो के लिए काम करें.
  • तानाशाही भारत छोड़ो के नारे के साथ सिसोदिया ने अपना संबोधन खत्म किया. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी आह्वान किया कि तानाशाही के लिए एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा.

12:00 PM, 10 Aug 2024 (IST)

AAP कार्यालय में गरजे सांसद संजय सिंह, बीजेपी-ED पर किए प्रहार

  • संजय सिंह ने कहा कि आप हमारे नेताओं को नहीं झुका सकते. 17 महीने का हिसाब कौन देगा. जो यातना उनके परिवार ने सही उसका हिसाब कौन देगा.
  • भाजपा वालों नफरत की राजनीति में तुम आगे हो सकते हो, लेकिन जब लड़ने की बारी आएगी हिम्मत मत करना आम आदमी पार्टी से लड़ने की टकराने की.
  • आप कभी हमारे नेताओं को नहीं झुका सकते.
  • मनीष सिसोदिया जिन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए काम किया उनको 17 महीने जेल में बंद किया गया.
  • आगामी चुनाव में भाजपा वालों की जमानत जब्त करानी है. उनको बोलना है सिर्फ जमानत ही तो जब्त हुई है.

11:28 AM, 10 Aug 2024 (IST)

पार्टी कार्यालय पहुंचे सिसोदिया

राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे

11:27 AM, 10 Aug 2024 (IST)

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

11:07 AM, 10 Aug 2024 (IST)

राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया

आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी दिखाई दिए.

10:44 AM, 10 Aug 2024 (IST)

केजरीवाल को भी बजरंगबली देंगे आशीर्वाद

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बजरंगबली ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. केजरीवाल को भी आशीर्वाद मिलेगा.

7:59 AM, 10 Aug 2024 (IST)

जेल से निकलने के बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह-सौरभ भारद्वाज रहे साथ

  • मनीष सिसोदिया कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे
  • फिर राजघाट जाएंगे, इसके बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

7:30 AM, 10 Aug 2024 (IST)

मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ चाय पीते हुए शेयर की तस्वीर

वहीं शनिवार सुबह मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ X पर फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, 'आजादी की सुबह की पहली चाय. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.

Last Updated : Aug 10, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details