ETV Bharat / bharat

Result Live: राजधानी में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, मनोज तिवारी ने कन्हैया को हराया, बांसुरी स्वराज भी जीतीं - Delhi Lok Sabha election result - DELHI LOK SABHA ELECTION RESULT

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (SOURCE: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 4, 2024, 6:20 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजधानी में किसी भी सीट पर खाता खोलने में असमर्थ रहे. इसमें हॉट सीट कही जाने वाली नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज पहली बार, तो उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने तीसरी बार जीत दर्ज की. फिलहाल सभी विजयी प्रत्याशी जीत से काफी उत्साहित हैं. बता दें कि दिल्ली में कुल 58.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

LIVE FEED

7:58 PM, 4 Jun 2024 (IST)

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया हुए विजयी, कांग्रेस के उदित राज को मिली हार

उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने जीत दर्ज की है. उनके प्रतिद्वंदी उदित राज को हार का सामना करना पड़ा है.

योगेंद्र चंदोलिया
उत्तर पश्चिम दिल्ली में योगेंद्र चंदोलिया ने जीत दर्ज की (ETV Bharat)

7:55 PM, 4 Jun 2024 (IST)

उत्तर पूर्वी दिल्ली में मनोज तिवारी की हुई जीत, कन्हैया कुमार हारे

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जीत दर्ज करते हुए अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार को हरा दिया है. वोटों से जीत का अंतर एक लाख से भी अधिक रहा.

मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी जीते (ETV Bharat)

7:52 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की महिला उम्मीदवार कमलजीत सहरावत जीतीं, महाबल मिश्रा हारे

पश्चिमी दिल्ली (वेस्ट दिल्ली) से बीजेपी की महिला उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने जीत दर्ज की है. वहीं महाबल मिश्रा को हार स्वाद चखना पड़ा है.

कमलजीत सहरावत
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत जीतीं (ETV Bharat)

7:50 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा जीते, कुलदीप कुमार को मिली हार

पूर्वी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मलहोत्रा ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. वहीं उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप कुमार को हार का सामना करना पड़ा है.

हर्ष मल्होत्रा
हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली से जीते (ETV Bharat)

5:42 PM, 4 Jun 2024 (IST)

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की, सहीराम पहलवान हारे

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की है. वह प्रतिद्वंदी सहीराम पहलवान से 124333 वोटों से जीते हैं.

रामवीर बिधूड़ी
रामवीर बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली से दर्ज की जीत (ETV Bharat)

4:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने दर्ज की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल हारे

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा है. प्रवीण खंडेलवाल 89325 वोटोंं से जीते.

प्रवीण खंडेलवाल
प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक से दर्ज की जीत (ETV Bharat)

4:46 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं सोमनाथ भारती को हार का सामना करना पड़ा है.

बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीती बांसुरी स्वराज (ETV Bharat)

10:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024 का LIVE रिजल्ट यहां देखें

लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे सही और सटीक नतीजे ईटीवी भारत की टीम आप तक पल-पल पहुंचा रही है. आप यहां आंकड़ों के जरिए नतीजे देख सकते हैं.

9:42 AM, 4 Jun 2024 (IST)

LIVE UPDATES:

दिल्ली की सातों सीटों पर पढ़िए कौन आगे-कौन पीछे

चांदनी चौक

प्रवीण खंडेलवाल (बीजेपी)

516496 (+89325)


जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)

427171 (-89325)


अबुल कलाम आजाद (बीएसपी)

5829 (-510667)


पूर्वी दिल्ली

हर्ष मल्होत्रा (भाजपा)

649448 (+86701)


कुलदीप कुमार (आप)

562747 (-86701)


मोहम्मद वकार चौधरी (बीएसपी)

8859 (-640589)


पश्चिमी दिल्ली

कमलजीत सहरावत (भाजपा)

821562 (+193060)


महाबल मिश्रा (आप)

628502 (-193060)


विशाखा (बीएसपी)

7729 (-813833)


नई दिल्ली

बांसुरी स्वराज (भाजपा)

453185 (+78370)


सोमनाथ भारती (आप)

374815 (-78370)


राजकुमार आनंद (बीएसपी)

5629 (-447556)


उत्तर-पूर्वी दिल्ली

मनोज तिवारी (भाजपा)

821567 (+137066)


कन्हैया कुमार (कांग्रेस)

684501 (-137066)


अशोक कुमार (बीएसपी)

12053 (-809514)


उत्तर-पश्चिम दिल्ली

योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)

866121 (+290710)


उदित राज (कांग्रेस)

575411 (-290710)


विजय बौद्ध (बीएसपी)

11991 (-854130)


दक्षिणी दिल्ली

रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा)

692832 (+124333)


सहीराम पहलवान (आप)

568499 (-124333)


अब्दुल बासित (बीएसपी)

9861 (-682971)


दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (SOURCE: ETV BHARAT)

8:31 AM, 4 Jun 2024 (IST)

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने मंदिर में दर्शन करके जीत की कामना की.

8:31 AM, 4 Jun 2024 (IST)

जानिए, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने क्या कहा...

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने मीडिया से बात करते हुए जीत का दावा किया.

8:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)

जानिए, नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने क्या कहा...

नई दिल्ली से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बात की.

8:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)

जानिए, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने क्या कहा...

पूर्व दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने मंदिर में दर्शन करके जीत की कामना की.

8:25 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिल्ली की सात सीटों पर जानिए कौन कहां से है...

दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा, आप-कांग्रेस और बीएसपी के बीच मुकाबला है. नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज और सोमनाथ भारती हैं. इनके अलावा आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन कहां से लड़ रहा है.

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (ETV Bharat)

8:11 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिल्ली की सभी सात सीटों पर जानिए कौन कहां से है...

दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा, आप-कांग्रेस और बीएसपी के बीच मुकाबला है. नॉर्थ ईस्ट से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार हैं. इनके अलावा आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन कहां से लड़ रहा है.

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (ETV Bharat)

6:49 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

हमने सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं. मतगणना कर्मचारी प्रशिक्षित और तैयार हैं. मतगणना के लिए कुल 7,000 कर्मी होंगे और प्रत्येक खंड में लगभग 1,000 कर्मचारी होंगे, जिनमें बहुत सारे सहायक कर्मचारी शामिल होंगे, जो ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग हॉल तक ले जाने और वापस लाने जैसे कामों में मदद करेंगे.

- पी. कृष्णमूर्ति, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजधानी में किसी भी सीट पर खाता खोलने में असमर्थ रहे. इसमें हॉट सीट कही जाने वाली नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज पहली बार, तो उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने तीसरी बार जीत दर्ज की. फिलहाल सभी विजयी प्रत्याशी जीत से काफी उत्साहित हैं. बता दें कि दिल्ली में कुल 58.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

LIVE FEED

7:58 PM, 4 Jun 2024 (IST)

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया हुए विजयी, कांग्रेस के उदित राज को मिली हार

उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने जीत दर्ज की है. उनके प्रतिद्वंदी उदित राज को हार का सामना करना पड़ा है.

योगेंद्र चंदोलिया
उत्तर पश्चिम दिल्ली में योगेंद्र चंदोलिया ने जीत दर्ज की (ETV Bharat)

7:55 PM, 4 Jun 2024 (IST)

उत्तर पूर्वी दिल्ली में मनोज तिवारी की हुई जीत, कन्हैया कुमार हारे

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जीत दर्ज करते हुए अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार को हरा दिया है. वोटों से जीत का अंतर एक लाख से भी अधिक रहा.

मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी जीते (ETV Bharat)

7:52 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की महिला उम्मीदवार कमलजीत सहरावत जीतीं, महाबल मिश्रा हारे

पश्चिमी दिल्ली (वेस्ट दिल्ली) से बीजेपी की महिला उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने जीत दर्ज की है. वहीं महाबल मिश्रा को हार स्वाद चखना पड़ा है.

कमलजीत सहरावत
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत जीतीं (ETV Bharat)

7:50 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा जीते, कुलदीप कुमार को मिली हार

पूर्वी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मलहोत्रा ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. वहीं उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप कुमार को हार का सामना करना पड़ा है.

हर्ष मल्होत्रा
हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली से जीते (ETV Bharat)

5:42 PM, 4 Jun 2024 (IST)

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की, सहीराम पहलवान हारे

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की है. वह प्रतिद्वंदी सहीराम पहलवान से 124333 वोटों से जीते हैं.

रामवीर बिधूड़ी
रामवीर बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली से दर्ज की जीत (ETV Bharat)

4:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने दर्ज की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल हारे

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा है. प्रवीण खंडेलवाल 89325 वोटोंं से जीते.

प्रवीण खंडेलवाल
प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक से दर्ज की जीत (ETV Bharat)

4:46 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं सोमनाथ भारती को हार का सामना करना पड़ा है.

बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीती बांसुरी स्वराज (ETV Bharat)

10:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024 का LIVE रिजल्ट यहां देखें

लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे सही और सटीक नतीजे ईटीवी भारत की टीम आप तक पल-पल पहुंचा रही है. आप यहां आंकड़ों के जरिए नतीजे देख सकते हैं.

9:42 AM, 4 Jun 2024 (IST)

LIVE UPDATES:

दिल्ली की सातों सीटों पर पढ़िए कौन आगे-कौन पीछे

चांदनी चौक

प्रवीण खंडेलवाल (बीजेपी)

516496 (+89325)


जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)

427171 (-89325)


अबुल कलाम आजाद (बीएसपी)

5829 (-510667)


पूर्वी दिल्ली

हर्ष मल्होत्रा (भाजपा)

649448 (+86701)


कुलदीप कुमार (आप)

562747 (-86701)


मोहम्मद वकार चौधरी (बीएसपी)

8859 (-640589)


पश्चिमी दिल्ली

कमलजीत सहरावत (भाजपा)

821562 (+193060)


महाबल मिश्रा (आप)

628502 (-193060)


विशाखा (बीएसपी)

7729 (-813833)


नई दिल्ली

बांसुरी स्वराज (भाजपा)

453185 (+78370)


सोमनाथ भारती (आप)

374815 (-78370)


राजकुमार आनंद (बीएसपी)

5629 (-447556)


उत्तर-पूर्वी दिल्ली

मनोज तिवारी (भाजपा)

821567 (+137066)


कन्हैया कुमार (कांग्रेस)

684501 (-137066)


अशोक कुमार (बीएसपी)

12053 (-809514)


उत्तर-पश्चिम दिल्ली

योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)

866121 (+290710)


उदित राज (कांग्रेस)

575411 (-290710)


विजय बौद्ध (बीएसपी)

11991 (-854130)


दक्षिणी दिल्ली

रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा)

692832 (+124333)


सहीराम पहलवान (आप)

568499 (-124333)


अब्दुल बासित (बीएसपी)

9861 (-682971)


दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (SOURCE: ETV BHARAT)

8:31 AM, 4 Jun 2024 (IST)

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने मंदिर में दर्शन करके जीत की कामना की.

8:31 AM, 4 Jun 2024 (IST)

जानिए, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने क्या कहा...

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने मीडिया से बात करते हुए जीत का दावा किया.

8:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)

जानिए, नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने क्या कहा...

नई दिल्ली से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बात की.

8:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)

जानिए, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने क्या कहा...

पूर्व दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने मंदिर में दर्शन करके जीत की कामना की.

8:25 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिल्ली की सात सीटों पर जानिए कौन कहां से है...

दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा, आप-कांग्रेस और बीएसपी के बीच मुकाबला है. नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज और सोमनाथ भारती हैं. इनके अलावा आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन कहां से लड़ रहा है.

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (ETV Bharat)

8:11 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिल्ली की सभी सात सीटों पर जानिए कौन कहां से है...

दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा, आप-कांग्रेस और बीएसपी के बीच मुकाबला है. नॉर्थ ईस्ट से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार हैं. इनके अलावा आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन कहां से लड़ रहा है.

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज
दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर नतीजे आज (ETV Bharat)

6:49 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

हमने सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं. मतगणना कर्मचारी प्रशिक्षित और तैयार हैं. मतगणना के लिए कुल 7,000 कर्मी होंगे और प्रत्येक खंड में लगभग 1,000 कर्मचारी होंगे, जिनमें बहुत सारे सहायक कर्मचारी शामिल होंगे, जो ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग हॉल तक ले जाने और वापस लाने जैसे कामों में मदद करेंगे.

- पी. कृष्णमूर्ति, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (SOURCE: ETV BHARAT)
Last Updated : Jun 4, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.