इंफाल: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की खबर आई है. राज्य के काकचिंग जिले में अज्ञात हमलावरों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से सनसनी फैग गई. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन में जुटी है.
मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ हथियारबंद हमलावरों ने काकचिंग-वबागई रोड पर केराक में पंचायत कार्यालय के पास दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम उस वक्त किया जब पीड़ित कुछ अन्य लोगों के साथ अपनी साइकिल से जा रहे थे.
पुलिस तत्काल यह पुष्टि नहीं कर सकी कि प्रवासी श्रमिकों पर हमला किसने किया. पीड़ितों की पहचान सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई है. मृतक बिहार के गोपालगंज जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के रहने वाले थे. वे कुछ निर्माण कार्य में लगे हुए थे और काकचिंग में किराए के मकान में रहते थे.