दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर हत्या: जिरीबाम की नागरिक संस्था अंत्येष्टि के लिए असम से शवों को वापस लाएगी - MANIPUR MURDERS

संयुक्त कार्रवाई समिति ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए असम के सिलचर से मणिपुर स्थित उनके गांवों में वापस लाने का निर्णय लिया है.

Jiribam based civil body
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By PTI

Published : Nov 22, 2024, 8:18 AM IST

इंफाल/सिलचर: मणिपुर के जिरीबाम जिले से लापता छह लोगों के शवों का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद भी ये शव असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) के मुर्दाघर में पड़े हुए हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को इच्छुक नहीं हैं. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इसबीच, अधिकारियों ने बताया कि हत्या के जवाब में जिरीबाम में गठित की गई संयुक्त कार्रवाई समिति ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए असम के सिलचर से मणिपुर स्थित उनके पैतृक गांवों में वापस लाने का निर्णय लिया है. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि छठा शव सोमवार को असम के कछार जिले में बराक नदी से बरामद किया गया था, जिसके बाद एसएमसीएच में उसका पोस्टमार्टम किया गया.

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि सभी छह शवों का पोस्टमार्टम एसएमसीएच में हो चुका है. संबंधित चिकित्सकों ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं सकी है कि शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने के वास्ते मणिपुर कब ले जाया जाएगा.

मणिपुर के जिरीबाम जिले में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 10 उग्रवादी मारे गए थे. मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे.

इनमें से दो महिलाओं और एक बच्चे का शव असम के कछार जिले में बराक नदी से शनिवार को बरामद किया गया था, जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात जिरीबाम में जिरी नदी से मिले थे. आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इन लोगों की हत्या कर दी. मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में पिछले साल मई से अब तक 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details