दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर: इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया - Manipur Curfew - MANIPUR CURFEW

Curfew imposed in Manipur districts: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रशासन ने यह फैसला एहतियातन लिया है.

Curfew imposed in Imphal
मणिपुर में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया (ANI)

By ANI

Published : Sep 10, 2024, 1:39 PM IST

इंफाल: मणिपुर की राजधानी में कानून और व्यवस्था से संबंधित हालिया स्थिति को देखते हुए इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व के जिलाधिकारियों ने मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोनों जिलों में कर्फ्यू लगा दिया.

सोमवार को जारी दो अलग-अलग आदेशों में इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील के पिछले आदेश को हटा लिया है तथा दोनों जिलों में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया.

अब जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण दी गई छूट आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया. हालांकि, आदेशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, नगरपालिका अधिकारी, बिजली, पेट्रोल पंप, अदालतों के कामकाज, हवाई यात्रियों की आवाजाही और मीडिया कर्मियों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों की आवाजाही को कर्फ्यू से छूट दी गई है.

इस बीच एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सेना, असम राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों ने मणिपुर के विभिन्न जिलों में अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में किए गए ऑपरेशन के परिणामस्वरूप भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद हुई. चुराचांदपुर जिले के लिकलाई, माशेमजंग, पी गेलजंग, थोरोइलोक, गेलमोन, मोल्फाई तंपक, लीसनबुंग और मौलघाट जैसे क्षेत्रों में हथियारों के जखीरे के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-मणिपुर: जिरीबाम में ताजा हिंसा में 5 की मौत; चुराचांदपुर में उग्रवादियों के 3 बंकर नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details