दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर के मुख्यमंत्री की तलाश! शाह-नड्डा की BJP विधायकों संग बैठक - MANIPUR CHIEF MINISTER

मणिपुर में एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अबतक नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है. दिल्ली में बैठक चल रही है.

Manipur Chief Minister
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. (File Photo) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2025, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी अटकलों के बीच केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने मंगलवार को पार्टी के सभी विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक का उद्देश्य मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय करना है, ताकि राजनीतिक अस्थिरता खत्म हो. मणिपुर भाजपा के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी भाजपा विधायक पहले ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बैठक में मणिपुर में सीएम पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन किया जाएगा."

विधायकों से मुलाकातःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता मणिपुर भाजपा विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 32 विधायक हैं, जिनमें से सात कुकी समुदाय से हैं. बता दें कि राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जातीय संघर्ष छिड़ने के करीब दो साल बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया. बताया जाता है कि कुकी समुदाय के नेताओं के विरोध के कारण बीरेन सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. इसलिए ऐसे नेता की तलाश हो रही है जो दोनों समुदायों को स्वीकार्य हो.

सीएम पद के दावेदारः सूत्रों ने बताया कि पांच भाजपा विधायक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. युमनाम खेमचंद सिंह, थोंगम बिस्वजीत सिंह, थोकचोम सत्यब्रत सिंह, थौनाओजम बसंत कुमार सिंह और गोविंदास कोंथौजम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. इस बीच, मणिपुर में प्रचार कर रहे भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी उम्मीदवार पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई. बैठक के बाद, कई भाजपा सांसदों और पात्रा ने राज्यपाल भल्ला से मुलाकात की. साझा उम्मीदवार तय करने के लिए और समय मांगा.

एन बीरेन सिंह का इस्तीफाः रविवार को बीरेन सिंह का इस्तीफा राज्य में लगभग 21 महीने की हिंसा के बाद आया. इस हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए और कई हज़ार लोग विस्थापित हुए. उन्होंने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप था. कुकी समुदाय के नागरिक समाज संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के प्रवक्ता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग ने ईटीवी भारत से कहा, "हम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जो मणिपुर में हिंसा भड़काने में शामिल थे."

इसे भी पढ़ेंःमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया

इसे भी पढ़ेंःएन बीरेन सिंह को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था: ऑब्जर्वर

ABOUT THE AUTHOR

...view details