दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर: तलाशी अभियान के बाद हथियार और 60 जिंदा गोला-बारूद बरामद - ARMS AND AMMUNITION RECOVERED

मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया.

Manipur Police
मणिपुर में सुरक्षाकर्मी. (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2025, 9:57 AM IST

इंफाल: सुरक्षाकर्मियों ने मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

पुलिस के अनुसार, जिरीबाम जिले के जिरीबाम पुलिस थाने के अंतर्गत जैरोल और उचाथोल के जंगल से एक एसएमजी कार्बाइन और मैगजीन, एक 12 बोर सिंगल बैरल बोर गन, 60 जिंदा गोला-बारूद, पांच यूबीजीएल राउंड और दो ग्रेनेड बरामद किए गए.

बुधवार को, भारतीय सेना ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ कई सफल संयुक्त अभियानों में चूरचंदपुर सहित मणिपुर के चार जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से हथियार, गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामान बरामद किए.

आधिकारिक बयान के अनुसार कि भारतीय सेना ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कई सफल संयुक्त अभियानों में मणिपुर के थौबल, कांगपोकपी, चुरचंदपुर और टेंग्नुपाल जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से 12 हथियार, गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामान बरामद किए.

आधिकारिक बयान के अनुसार, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा 11 जनवरी को चूराचंदपुर जिले के मोंगजांग गांव और 13 जनवरी को कांगपोकपी जिले के फेयेंग हिल के सामान्य क्षेत्रों में, 14 जनवरी को कांगपोकपी जिले के कोटलेन गांव से 6 किमी उत्तर में नेपाली बस्ती, जीरो प्वाइंट - पी1 रेलवे साइट रोड, सलाम पटोंग गांव और थौबल जिले के वेथौ में कार्बाइन मशीन गन, सिंगल बोर बैरल राइफल, एके, पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए.

मणिपुर उच्च न्यायालय की ओर से राज्य को मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने पर विचार करने का निर्देश दिए जाने के बाद 3 मई, 2023 को अखिल आदिवासी छात्र संघ मणिपुर (ATSUM) की एक रैली के बाद मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details