दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंजन रॉड पर रस्सी बांधकर व्यक्ति ने रोक दी ट्रेन, देखें वीडियो - SHOCKING STUNT TRAIN

एक व्यक्ति का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें व्यक्ति ने ट्रेन को एक रस्सी की मदद से रोक दिया.

A person stopped the train by tying a rope on the engine rod
इंजन रॉड पर रस्सी बांधकर व्यक्ति ने रोक दी ट्रेन (Instagram @ indianrareclips)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 6:13 PM IST

हैदराबाद : इन दिनों एक व्यक्ति का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया में आए वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने रस्सी की मदद से ट्रेन को रोक दिया. इस वीडियो को देखने के बाद इसे ना सिर्फ देख रहे हैं बल्कि इसे शेयर कर रहे हैं.

फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को सलमान खान की मूवी एक था टाइगर की याद आ गई. कहा जाता है कि कुछ लोग फिल्मों को गंभीरता से लेते हैं यही वजह है कि वह रील लाइफ को देखकर रियल लाइफ समझ बैठते हैं. ऐसा की इन दिनों देखने को मिला है. वीडियो में एक व्यक्ति ने वो स्टंट कर दिखाया है तो जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी.

वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक व्यक्ति ट्रेन के ऊपर चढ़ा हुआ है और उसके पास दो लोग खड़े हैं. इसी दौरान व्यक्ति ट्रेन की रॉड को रस्से से खींचता है, इससे ट्रेन की गति करंट नहीं मिलने के कारण धीमी हो जाती है. फिलहाल ये वीडियो कहां का है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी हो सकता है, क्योंकि वहां पर भी इस तरह की ट्रेनें चलती हैं ना कि सिर्फ भारत में.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर indianrareclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इसको देखने के बाद यूजर कह रहे हैं कि इस लेवल का खतरनाक स्टंट व्यूज और लाइक के लिए कौन करता है भाई. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई ये रियल लाइफ है ना की रील लाइफ इस लेवल का स्टंट करने की क्या जरूरत है.’

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : हावड़ा में रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 2 डिब्बे पटरी से उतरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details