अलीगढ़: अलीगढ़ में तीन तलाक का अनोखा मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने भाजपा को वोट दिया, तो नाराज पति ने तीन तलाक दे दिया. पत्नी आशिया ने इस मामले में थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शनिवार को पीड़ित महिला तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंची. इसके बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये. यह मामला थाना छर्रा इलाके के बढ़ौली गांव का है. आशिया ने अपने शौहर शानू पर गंभीर आरोप लगाया है. आशिया ने बताया कि तीन साल पहले धोखाधड़ी कर पति शानू ने उससे शादी की थी. उसकी पहली शादी हो चुकी थी.
पति शानू ने घर से निकाल दिया है. इसके चलते वह अपने मायके में रह रही है. आशिया ने बताया कि 26 अप्रैल को वोट डालकर आई थी. वहीं शानू ने पूछा कि वोट किसे डालकर आई हो, तो आशिया ने कहा कि वह भाजपा को वोट डालकर आई है . इसके बाद शानू ने एतराज किया. इसको लेकर विवाद बढ़ता गया. उसने आशिया को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
इस वाकये को ढाई महीने हो गये. पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, न्याय के लिए अब तहसील दिवस में आशिया ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में छर्रा क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि तहसील दिवस में शिकायत मिली है. पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद है. थाना प्रभारी को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढे़ं-अगर नाबालिग बच्चे को कार-स्कूटी दिया तो दर्ज होगा केस, भारी जुर्माना के साथ इतने साल की हो सकती है जेल - Action Against Minor Drivers