दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, गाड़ी के अचानक ब्रेक लगने से हुआ हादसा - ममता बनर्जी को सिर पर लगी चोट

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की कार आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनके सिर पर हल्की चोटें आई हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Mamata Banerjee sustains injury
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By IANS

Published : Jan 24, 2024, 4:50 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार दोपहर उस समय माथे पर मामूली चोट लगी जब वह जिस कार से यात्रा कर रही थीं, उसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. यह घटना तब हुई जब ममता बनर्जी बर्दवान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के बाद कोलकाता लौट रही थीं.

घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि जब ड्राइवर ने अचानक कार का ब्रेक लगाया तो मुख्यमंत्री का सिर ड्राइवर की सीट के पीछे से टकराया. हालांकि, चोट मामूली थी और मुख्यमंत्री उसी वाहन से कोलकाता लौट गईं. बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर से बर्दवान पहुंची थीं, हालांकि लौटते समय खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसलिए ममता बनर्जी ने अपने निजी वाहन से सड़क मार्ग से वापस कोलकाता जाने का फैसला किया.

मौसम खराब के चलते यह हादसा हुआ. पिछले साल जून में, उत्तर बंगाल के सालुगाड़ा में रक्षा बलों के एक एयरबेस पर खराब मौसम के कारण आपातकालीन लैंडिंग के दौरान अपने हेलिकॉप्टर से उतरने की कोशिश करते समय मुख्यमंत्री के पैर में चोट लग गई थी.

कांग्रेस ने पूछा हाल-चाल
ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगने के बाद विपक्षी नेता उनका हाल चाल लगातार पूछ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश को जैसे ही इस हादसे का पता चला तो उन्होंने कहा कि हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी.

पढ़ें:इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details