खानुरी/पटियाला: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी संसद के आगामी सत्र में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने का मुद्दा उठाएगी. यह आश्वासन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के खनौरी सीमा पर किसानों से मुलाकात के बाद दिया गया. बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि टीएमसी हमेशा किसानों के न्याय के लिए खड़ी रहेगी.
बता दें, प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से फोन पर बातचीत की. बनर्जी ने उन्हें बताया कि आगामी संसद सत्र के दौरान उनकी पार्टी के सांसद फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून का मुद्दा उठाएंगे.
घोष ने बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज 5 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में @AITCofficial की टीम ने खनौरी सीमा का दौरा किया. हमारी नेता @MamataOfficial ने किसान नेताओं से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि @AITCofficial हमेशा किसानों के न्याय के लिए खड़ी रहेगी.जय हिन्द। जय किसान.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि टीएमसी द्वारा हमसे मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजना एक स्वागत योग्य कदम है. ममता ने हमें आश्वासन दिया कि टीएमसी सांसद आगामी मानसून सत्र में एमएसपी का मुद्दा उठाएंगे. दल्लेवाल ने कहा कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को किसानों से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए 12 सूत्री ज्ञापन दिया. दल्लेवाल ने कहा कि मानसून सत्र से पहले, हम संसद में एमएसपी का मुद्दा उठाने के लिए विपक्षी दलों के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को 12 सूत्री ज्ञापन देंगे.