दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महुआ मोइत्रा के प्रचार अभियान में बरसीं ममता बनर्जी, बीजेपी को दी 200 सीट का पार करने की चुनौती - Lok Sabha Election - LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha Election, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने के बीजेपी के लक्ष्य का मजाक उड़ाया. उन्होंने भाजपा को कम से कम 200 निर्वाचन क्षेत्र जीतने की चुनौती दी. वह टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के लिए प्रचार अभियान में बोल रही थीं.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By PTI

Published : Mar 31, 2024, 3:36 PM IST

कृष्णानगर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य का मखौल उड़ाया तथा उसे 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती दी. ममता ने यह भी कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को इस राज्य में लागू होने नहीं देंगी.

उन्होंने लोगों को आगाह किया कि सीएए के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति विदेशी बन जाएगा. उन्होंने लोगों से इसके लिए आवेदन न करने का अनुरोध किया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा कि 'भाजपा कह रही है '400 पार', मैं उन्हें पहले 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती देती हूं. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 200 से अधिक सीट लाने का आह्वान किया था, लेकिन उसे महज 77 पर रुकना पड़ा.'

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लगी चोट के बाद पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल है. हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू होने देंगे. ममता ने पश्चिम बंगाल में 'भाजपा से हाथ मिलाने' के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की.

उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी महुआ मोइत्रा के समर्थन में कृष्णानगर में एक चुनावी रैली में कहा कि 'पश्चिम बंगाल में कोई I.N.D.I.A. गठबंधन नहीं है. माकपा और कांग्रेस बंगाल में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'हमारी सांसद महुआ मोइत्रा को बदनाम किया गया और उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया, क्योंकि वह भाजपा के खिलाफ मुखर थीं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details