दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने मुआवजे का किया ऐलान - MAJOR ROAD ACCIDENT IN PUNE

पुणे सड़क हादसे में 9 लोगों के मारे जाने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया है.

PUNE ROAD ACCIDENT
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 3:12 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:27 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टेम्पो और मिनीवैन के बीच हुई टक्कर के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. दुर्घटना में मरने वालों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है.

वहीं इस इस सड़क हादसे में तीन अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख जताया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

बता दें कि, हादसा उस वक्त हुआ जब वे लोग नासिक से पुणे आ रहे थे. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''पुणे-नासिक राजमार्ग पर नारायणगांव के पास एक भयानक दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं.''

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि, मृतकों के वारिसों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही सीएम ने पुणे के पुलिस अधीक्षक को इलाज की उचित देखभाल करने के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र: भीषण सड़क हादसे में हैदराबाद के 4 श्रद्धालुओं की मौत, शव से चुराए सोने के गहने

Last Updated : Jan 17, 2025, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details