दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में भीषण आग, परिवार के 7 सदस्यों की मौत - major fire sambhajinagar - MAJOR FIRE SAMBHAJINAGAR

major fire Chhatrapati Sambhajinagar maharashtra: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर छावनी इलाके में आज तड़के कपड़े की दुकान में भीषण आग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई.

Maharashtra: Massive fire in shop in Chhatrapati Sambhajinagar,
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में दुकान में भीषण आग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 8:36 AM IST

औरंगाबाद:छत्रपति संभाजीनगर के कैंटोनमेंट इलाके में बुधवार तड़के एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. आग फैलकर उपरी मंजिल तक पहुंच गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

जानकारी के अनुसार कैंटोनमेंट इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आज तड़के अचानक आग लग गई. आग कपड़े की दुकान में लगी जिसके चलते आग तेजी से भड़की. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी. सूचना पाकर दमकल की गाड़िया पहुंची. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. चारों और आग की लपटें और धुएं का गुबार भर गया. बताया जाता है कि एक परिवार तीसरी मंजिल पर रहता था. दम घुटने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने कहा कि आग मुख्य बाजार में एक दुकान में लगी. एक दर्जी की दुकान में आग लगी. आग सुबह चार बजे लगी और ये दूसरी मंजिल तक नहीं पहुंची. मृतकों में आसिम वसीम शेख (3 साल), परी वसीम शेख (2 साल), वसीम शेख (30) साल), तनवीर वसीम (23 साल), हामिदा बेगम (50 साल), शेख सोहेल 35 साल, रेशमा शेख (22 साल) शामिल हैं.

आग पर काबू पाने के बाद के हालात

घटना रात तीन बजे की है. बचाव कार्य के लिए छावनी अधिकारी, कर्मचारी और छावनी पुलिस मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने के बाद आस पास को लोग जुट गए और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया. मृतक के दो बच्चे हैं. इसमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है. पुलिस ने अभी तक घटना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. पुलिस जांच में पता चलेगा कि आग किस कारण से लगी. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि शवों को एंबुलेंस से घाटी अस्पताल भेजा गया है.

ये भई पढ़ें- महाराष्ट्र: मकान में आग लगने से दंपति की मौत, परिवार के तीन सदस्यों को बचाया गया
Last Updated : Apr 3, 2024, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details