वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 7 अक्टूबर को सप्तऋषि आरती के बाद स्पर्श दर्शन करने के लिए गर्भगृह में अत्यधिक दर्शनार्थियों की वजह से एक महिला मुख्य ज्योतिर्लिंग के अरघे में गिर गई थी. इस मामले में गुरुवार को वाराणसी पुलिस उपायुक्त सुरक्षा ने बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
इस बारे में पुलिस विभाग की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि 7 अक्टूबर को विश्वनाथ मंदिर में सप्तऋषि आरती के बाद अचानक से भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी. इस दौरान एक महिला बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करने के दौरान मुख्य अरघे में गिर गई. इस मामले में जांच के दौरान जो बातें सामने आई हैं, वह स्पष्ट करती हैं कि वहां ड्यूटी पर तैनात चार उप निरीक्षक, एक पुरुष आरक्षी और तीन महिला आरक्षी अपने कार्य के प्रति बेहद लापरवाह थे. उनकी लापरवाही की वजह से ही अचानक से गर्भगृह में ज्यादा भीड़ हुई और स्पर्श करने के दौरान यह घटना घटी.
इस वजह से आठ पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है. जिसमें से तीन उप निरीक्षक दूसरे जनपद के हैं. जिन पर कार्रवाई के लिए उसे जनपद के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है. दरअसल 7 अक्टूबर को शाम की सप्त ऋषि आरती के बाद अचानक स्पर्श दर्शन करने के लिए बहुत ज्यादा भीड़ गर्भगृह में प्रवेश कर गई थी. इस दौरान बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करने के चक्कर में एक महिला मुख्य अरघे में जा गिरी थी. जिसके बाद काफी हड़कंप मचा था और मंदिर में लगे कैमरे का स्क्रीनशॉट वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था.