उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार कार, पुजारियों ने की पूजा अर्चना, जानें कौन करेंगे एसयूवी की सवारी - Mahindra Thar Car in Kedarnath Dham - MAHINDRA THAR CAR IN KEDARNATH DHAM

Thar car reached Kedarnath by Chinook helicopter केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए आने वाले बुजुर्गों, दिव्यागों और बीमार तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विभाग ऐसे तीर्थयात्रियों को महिंद्रा थार एसयूवी कार की सवारी कराएगा. आज चिनूक हेलीकॉप्टर से एक महिंद्रा एसयूवी थार कार केदारनाथ धाम पहुंचाई गई है. मंदिर समिति के पुजारियों और वेदपाठियों ने महिंद्रा थार एसयूवी कार की पूजा-अर्चना की. एक थार शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचाई जाएगी.

Thar car reached Kedarnath
केदारनाथ धाम में थार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 1:30 PM IST

Updated : May 31, 2024, 2:47 PM IST

चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार कार (ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में महिंद्रा का थार एसयूवी कार पहुंची है. यह थार कार धाम में बीमार, विकलांग और बुजुर्ग लोगों को हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर परिसर तक ले जाने का कार्य करेगी. एक थार केदारनाथ पहुंच गयी है. एक और थार कार कल केदारनाथ पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा केदारनाथ धाम में शीघ्र ही तीन गोल्फ कार्ट भी पहुंचेंगी.

केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार एसयूवी कार: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में पहली बार वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से महिंद्रा का थार एसयूवी कार पहुंची है. इससे पहले आपदा के बाद यहां डंपर, जेसीबी और पोकलैंड मशीने पहुंची थी. इन मशीनों का उपयोग आज भी यहां पुनर्निर्माण कार्यों में किया जा रहा है. इस बार धाम में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने नई पहल की है. बीमार, बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों की सहायता के लिये यहां महिंद्रा थार एसयूवी कार भेजी जा रही हैं. वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से एक थार कार को आज गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम भेजा गया.

बीमार, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद होगी: अब कल यानी शनिवार को दूसरी थार एसयूवी कार धाम पहुंचाई जायेगी. इसके अलावा धाम में तीन गोल्फ कार्ट भी भेजे जाएंगे. महिंद्रा थार वाहन केदारनाथ धाम में स्थित बेस कैंप, एमआई 26 हेलीपैड, वीआईपी हेलीपैड, आस्था पथ आदि पर आवाजाही करेंगे. ये वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग, दिव्यांग आदि यात्रियों की सहायता करेंगे. महिंद्रा थार ऐसयूबी कार को हेलीपैड से मंदिर के निकट पहुंचाया गया. यहां बदरी-केदार मंदिर समिति के पुजारियों, वेदपाठियों ने थार कार की विधिवत पूजा-अर्चना की. ये वाहन पर्यटन विभाग की ओर से स्वीकृत किये गये हैं. ये वाहन फिलहाल केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अधीन हैंं.

केदारनाथ में दौड़ेंगी 2 थार: जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि धाम में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिये महिंद्रा के दो थार वाहन केदारनाथ पहुंचाए जा रहे हैं. एक वाहन आज पहुंच चुका है. एक वाहन कल पहुंच जायेगा. उन्होंने कहा कि यह वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग आदि तीर्थ यात्रियों की सहायता करेंगे. उन्हें हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर तक लाने और छोड़ने का कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें: ये हैं केदारनाथ के हैवी ड्राइवर विरमल, खड़ी चढ़ाई पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम जाएंगी सांसें

Last Updated : May 31, 2024, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details