दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पिता ने नहीं कराई शादी तो बेटों ने पिता को उतार दिया मौत के घाट - Maharashtra Crime News - MAHARASHTRA CRIME NEWS

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दो बेटों ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटों ने संपत्ति के लिए पिता की हत्या की है.

Son accused of killing father
पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे (फोटो - ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 5:01 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दो बेटों ने उनकी शादी न कराने और जमीन का बंटवारा करने के लिए अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संपत लक्ष्मण वाहुले के तौर पर हुई है और घटना वडगांव कोल्हाटी इलाके की है. पुलिस ने आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संपत वाहुल वडगांव कोल्हाटी का रहने वाला था और उसके दो बेटे पोपट वाहुल और प्रकाश वाहुल हैं. वाहुल के नाम पर एक खेत है, जबकि उनके दोनों बच्चे एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 8 मई की शाम करीब 7:30 बजे संपत वाहुल घर पर अकेले थे. इसी दौरान उनका एक बेटा प्रकाश काम से घर लौटा और अपने पिता से गाली-गलौच शुरू कर दी.

इस दौरान बड़ा बेटा पोपट भी घर पहुंच जाता है और वह अपने पिता के साथ मारपीट शुरू कर देता है. पिता ने जब उनकी पिटाई का विरोध किया तो बड़े बेटे ने चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया. संपत वाहुल ने खुद को बचाने की कोशिश की. शोर-शराबा सुनकर संपत वाहुल के भाई उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े.

उनके भाइयों ने संपत को घाटी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. हालांकि इलाज के दौरान बीती 23 मई की मध्य रात्रि संपत वाहुल की मौत हो गई. मौत के बाद दोनों आरोपी बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details