छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दो बेटों ने उनकी शादी न कराने और जमीन का बंटवारा करने के लिए अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संपत लक्ष्मण वाहुले के तौर पर हुई है और घटना वडगांव कोल्हाटी इलाके की है. पुलिस ने आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संपत वाहुल वडगांव कोल्हाटी का रहने वाला था और उसके दो बेटे पोपट वाहुल और प्रकाश वाहुल हैं. वाहुल के नाम पर एक खेत है, जबकि उनके दोनों बच्चे एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 8 मई की शाम करीब 7:30 बजे संपत वाहुल घर पर अकेले थे. इसी दौरान उनका एक बेटा प्रकाश काम से घर लौटा और अपने पिता से गाली-गलौच शुरू कर दी.