मुंबई: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए एक नई योजना लॉन्च की है. जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे सरकार ने आज यानी शनिवार 17 अगस्त से मुख्यमंत्री लाडली बहिन योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी गुरुवार को आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. इस योजना के अनुसार हर महीने प्रत्येक महिला के अकाउंट में पैसे भेज जाएंगे. इससे राज्य की करीब एक करोड़ महिलाओं को फायदा होगा.
इससे पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस योजना के ट्रायल रन के तहत कुछ महिलाओं को जुलाई और इस महीने अगस्त के लिए तीन हजार रुपये मिल भी चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक करोड़ से अधिका पात्र महिलाओं को बहुत जल्द हर महीने 1,500 रुपये मिलने लगेंगे.
क्या है लाडली बहिन योजना
आपको बता दे, इस योजना को सबसे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने राज्य में लागू किया था. इससे प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र सरकार ने भी इसको लॉन्च किया है. राज्य के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम अजित पवार को इस योजना को शुरू करने का श्रेय जाता है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस योजना के चलते सरकार पर करीब 46 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.