दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 5:06 PM IST

ETV Bharat / bharat

9वीं फेल छात्र ने यूट्यूब की मदद से बनाए नकली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Fake Currency

Fake Currency: मुंबई पुलिस ने एक शख्स और उसके साथी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने ये नकली नोट खुद ही बनाए थे.

Fake currency
9वीं फेल छात्र ने यूट्यूब की मदद से बनाए नकली नोट (IANS)

मुंबई:महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने एक शख्स और उसके साथी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने ये नकली नोट खुद ही बनाए थे.

नवी मुंबई गुन्हे शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि आरोपी 9वीं फेल है और उसने यूट्यूब देख कर नकली नोट बनाना सीखा था. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा
सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि एक लड़का बाजार में नकली नोट चला रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा था.

कौन-कौन से नोट बनाए?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अब तक दो सौ, पांच सौ और एक सौ रुपये के नकली नोट बनाए थे और वह अब दस और बीस रुपये के नोट बनाने की तैयारी में था. पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

बाजार में 1 लाख रुपये के नोट चलाए
वहीं, इस मामले में शामिल एक आरोपी अभी फरार है. आरोपी बाजार में अब तक करीब एक लाख रुपये का नकली नोट चला चुका है. बाद में जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद पुलिस ने ऑनलाइन हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details