दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिरडी साईं मंदिर की सुरक्षा करेगा तेज तर्रार, फुर्तीला Simba डॉग, इस खास टीम में करेगा काम - SHIRDI SIMBA DOG

दस सालों से साईं मंदिर में सेवा देने के बाद आज वर्धन नामक कुत्ता रिटायर हो गया. उसकी जगह अब सिंबा को लाया गया है.

Shirdi Sai Baba Temple
शिरडी साईं मंदिर की सुरक्षा करेगा सिंबा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 6:51 PM IST

शिरडी: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साईं बाबा मंदिर की सुरक्षा टीम में अब सिंबा नाम का एक नया कुत्ता शामिल हो गया है. इसे जल्द ही साईं मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. इससे पहले दस साल तक 'वर्धन' नाम के कुत्ते ने यहां सेवा दी थी. तीन महीने का 'सिम्बा' अब बम का पता लगाने और उसे डिफ्यूज करने वाली टीम में शामिल हो गया है.

साईं मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में शामिल कराने से पहले बीडीडीएस टीम द्वारा सिम्बा का प्रशिक्षण चल रहा है. उसे जल्द ही उसे साईं मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. शिरडी साईं बाबा मंदिर एक विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल है, इसलिए यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त साईं बाबा की समाधि के दर्शन करने आते हैं. इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में वीवीआईपी भी आते हैं. साईं मंदिर और उसके आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा साईं बाबा मंदिर के लिए एक विशेष बीडीडीएस टीम तैनात की गई है.

बीडीडीएस टीम द्वारा निरीक्षण
साईं बाबा के मंदिर में सुबह होने वाली काकड़ आरती, दोपहर की आरती व धूप आरती तथा रात्रि शेज आरती से पहले बीडीडीएस टीम साईं के समाधि मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों का निरीक्षण करती है. इससे पहले 'वर्धन' नामक कुत्ता बीडीडीएस टीम में काम करता था. हालांकि, उसके रिटायर होने के बाद अब सिंबा को मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.

सिंबा अभी में साईं मंदिर क्षेत्र में बुनियादी प्रशिक्षण ले रहा है. उसे जल्द ही पुणे सीआईडी से प्रशिक्षण दिलाकर साईं मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. यह जानकारी साईं मंदिर पुलिस निरीक्षक सतीश घोटेकर ने दी है.

शॉल देकर किया सम्मानित
उन्होंने आगे बताया कि पिछले दस वर्षों से साईं मंदिर में सेवा देने के बाद आज वर्धन नामक कुत्ता रिटायर हो गया. इस दौरान बीडीडीएस टीम के कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए. टीम ने वर्धन को शॉल व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान सिंबा को साईं मंदिर परिसर में लाया गया. इस अवसर पर साईं बाबा द्वारा सिम्बा को 'ओम साईं राम' नामक शॉल देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: एक-एक पैसे जोड़कर जमा किए 3 लाख रु., और अब 85 साल की अवस्था में शिरडी साईं बाबा संस्थान को किया पूरा दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details