दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, किसानों को धमकाने का मामला - POOJA KHEDKAR MOTHER ARRESTED - POOJA KHEDKAR MOTHER ARRESTED

IAS trainee Puja Khedkar mother arrested pune: महाराष्ट्र पुलिस को विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर द्वारा किसानों को धमकाने के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आखिकर मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

IAS trainee Puja Khedkar mother Manorama Khedkar
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां गिफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 6:00 PM IST

पुणे: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से गिरफ्तार किया था. स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसे पुणे ले आई. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मनोरमा की मेडिकल जांच की गई. उसके बाद पुलिस ने अदालत में मांग की कि मनोरमा खेडकर को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाए. आखिरकार मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है.

क्या बोले वकील (ETV Bharat)

बता दें कि, पुलिस ने बृहस्पतिवार को मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया था. पिस्तौल लहराने और किसानों को धमकाने के मामले में वह फरार चल रही थी. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी थी. बताया जा रहा है कि वह रायगढ़ जिले के एक फार्महाउस में छिपी थी. बता दें कि, स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसे पुणे ले आई. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मनोरमा की मेडिकल जांच की गई. उसके बाद पुलिस उसे कोर्ट ले गई, जहां अदालत ने मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा को पुलिस हिरासत में भेजा गया (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस की तीन से चार टीम मनोरमा खेडकर की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह रायगढ़ जिले के महाड में एक फार्म हाउस में छिपी हुई है. इसके बाद जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुणे पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई. आज दोपहर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पिस्तौल लहराते हुए उसे किसानों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ. पुणे पुलिस के साथ उसकी झड़प भी हुई थी. मनोरमा खेडकर की पिछले कुछ दिनों से पुलिस जांच चल रही थी. मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद वह फरार हो गई थी. बताया जा रहा है कि वाशिम में पूजा खेडकर के खिलाफ आरोपों के मद्देनजर पुलिस उसे फिर पूछताछ के लिए आई है.

बता दें कि कल बाणेर में पूजा खेडकर के घर के अनधिकृत निर्माण पर हथौड़ा चलाया गया. पूजा खेडकर के घर के बाहर अतिक्रमण था. नगर निगम ने उस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया. अंत में खेडकर परिवार ने अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ मजदूर लगाए. दिलीप खेडकर ने घर के बाहर से अतिक्रमण हटाने को कहा था. बाणेर में पूजा खेडकर के बंगले के सामने फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को भारी बल के साथ हटाया गया.

ये भी पढ़ें- बंदूक वाले वीडियो के बाद IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ FIR दर्ज
Last Updated : Jul 18, 2024, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details