दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Results 2024: अणुशक्ति नगर से जीतीं सना मलिक, फहद अहमद कांटे की टक्कर में हारे - ASSEMBLY ELECTION RESULTS 2024

मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर कड़ी टक्कर में अजित पवार की एनसीपी की सना मलिक ने फहद अहमद के खिलाफ जीत दर्ज की.

MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTION RESULTS 2024 SWARA BHASKAR HUSBAND FAHAD AHMAD VS SANA MALIK IN ANUSHAKTI NAGAR
अणुशक्ति नगर में सना मलिक की जीत पक्की, फहद अहमद पिछड़े (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 3:46 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने निर्णायक बढ़त बना ली है. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) काफी पीछे रह गया है. मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर कांटे की टक्कर में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की सना मलिक ने बाजी मारी. उन्होंने एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार फहद अहमद को पटखनी दी.

हालांकि अभी चुनाव आयोग ने अंतिम चुनाव परिणाम घोषित नहीं किया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 19 में से 19 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. सना मलिक को 49,341 वोट मिले हैं. वह फहद अहमद से 3,378 मतों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर रहे अभिनेत्र स्वरा भास्कर के पति फहद को 45,963 वोट मिले हैं.

अणुशक्ति नगर सीट के रुझान (स्क्रीनशॉट)

वहीं, तीसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्याधर को 28362 वोट मिले.

इससे पहले, शुरुआती रुझानों में एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रही थीं. सुबह 10:30 बजे तक सना मलिक एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार फहद अहमद से 2500 से अधिक वोटों से आगे चल रही थीं.

लेकिन बीच में, ट्रेंड पलट गया. अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने लीड बना ली थी. वह सना मलिक से करीब 6000 मतों से आगे हो गए थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 12वें राउंड की मतगणना के बाद फहद 5,886 वोटों के अंतर से आगे थे. 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद फहद अहमद को 35,540 मिले और पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को 29,654 वोट को मिले. तीसरे नंबर पर चल रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्याधर को 17,623 वोट मिले.

सना मलिक (ANI)

हालांकिं, 13वें राउंड की काउंटिंग के बाद फहद की लीड कम हो गई. अब वह सना मलिक से 5,536 वोटों के अंतर से आगे हैं.

2019 चुनाव के परिणाम
2019 के विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर में एनसीपी के नवाब मलिक ने 12,751 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. तब नवाब मलिक को कुल 65,217 मतों के साथ विजयी हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्ण को 52,466 मत मिले थे.

यह भी पढ़ें-केरल : वायनाड में 7वें राउंड की मतगणना जारी, प्रियंका गांधी 252709 वोटों से आगे

Last Updated : Nov 23, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details