नई दिल्ली/ मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. जिसमें 25 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं. तीसरी सूची में भाजपा ने वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती लावेकर, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह, लातूर सिटी से अर्चना चाकुरकर, और कराड उत्तर से मनोज घोरपड़े को चुनाव मैदान में उतारा है.
इसके अलावा, भाजपा ने नागपुर सेंट्रल से प्रवीण दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले और नागपुर उत्तर से मिलिंद माने को उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के करीबी माने जाने वाले जितेश अंतापुरकर को देगलुर से उम्मीदवार बनाया गया है. अंतापुरकर ने 2021 में कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव जीता था. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल-चाकुरकर को लातूर सिटी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. अर्चना चाकुरकर इसी साल मार्च में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई थीं.
सुमित वानखेड़े को आर्वी सीट से टिकट
फडणवीस के निजी सहायक सुमित वानखेड़े को आर्वी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रणजीत देशमुख के बेटे आशीष देशमुख को नागपुर जिले के सावनेर से टिकट दिया गया है.