मुंबई : शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. एनसीपी (एसपी) ने बारामती से योगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है.
बारामती से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार चुनाव लड़ रहे हैं. अब इसी सीट पर पवार परिवार के दो नेताओं के बीच मुकाबला होगा. अजित पवार और योगेंद्र पवार दोनों शरद पवार के भतीजे हैं.
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की. पाटिल ने कहा कि यह पहली सूची है और अगले दो दिनों में दूसरी सूची घोषित की जाएगी.
स्थानीय लोगों की मांग पर योगेंद्र को टिकट
बारामती से उम्मीदवार के चयन पर जयंत पाटिल ने कहा, "बारामती से उम्मीदवार का चयन बारामती के स्थानीय लोगों की मांग पर आधारित है. मैंने लोगों से बातचीत की, उन्होंने सुझाव दिया कि वह (योगेंद्र पवार) नया चेहरा हैं, युवा और शिक्षित हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं...इसलिए हमने सोचा कि वह हमारी तरफ से सबसे अच्छे व्यक्ति होंगे. जिस तरह से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि इस बार अलग परिणाम होंगे."
उम्मीदवारों की सूची में जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, अनिल देशमुख और राजेश टोपे के नाम भी शामिल हैं. पार्टी ने कटोल सीट से अनिल देशमुख को टिकट दिया है, वहीं, जयंत पाटिल को इस्लामपुर से, राजेश टोपे को घनसावंगी से, शशिकांत शिंदे को कोरेगांव से, बालासाहेब पाटिल को कराड उत्तर से और जितेंद्र आव्हाड को मुंबई कलवा से उम्मीदवार बनाया गया है.
उम्मीदवारों की सूची
- इस्लामपुर- जयंत पाटिल
- काटोल- अनिल देशमुख
- घनसावंगी- राजेश टोपे
- कराड उत्तर- बालासाहेब पाटिल
- मुंब्रा-कलवा- जितेंद्र अवाद
- कोरेगांव- शशिकांत शिंदे
- बासमत- जयप्रकाश दांडेगांवकर
- जलगांव ग्रामीण- गुलाबराव देवकर
- इंदापुर- हर्षवर्धन पाटिल
- राहुरी- प्राजक्त तनपुरे
- बारामती- यूगेंद्र पवार
- कर्जत- रोहित पवार
- शिराला- मानसिंग नाईक
- विक्रमगड- सुनील भुसारा
- सिंदखेड राजा- राजेंद्र शिंगणे
- मुक्ताई नगर- रोहिणी खडसे
- उदगीर- सुधाकर भालेराव
- भोकरन- चंद्रकांत दानवे
- बेलापुर- संदीप नाईक
- वडगाव शेरी- बापू पठारे
- जामनेर- दिलीप खोडपे
- मूर्तिजापूर - सम्राट डोगर दिवे
- तिरोडा - रविकांत बोचपे
- अहमदपुर- विनायक पाटील
- बदलापूर - रुपकमार चौधरी
- आंबेगाव - देवदत्त निकम
- आष्टी - मेहबूब शेख
यह भी पढ़ें-MVA के सीट बंटवारे पर बनी बात, शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे को इस सीट से मिला टिकट