दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा में आधी आबादी का जोर, 21 विधायक उठाएंगी आवाज - MAHARASHTRA ELECTION RESULTS

महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार 21 महिलाएं भी प्रतिनिधित्व करेंगी. इनमें केवल एक मात्र विपक्ष से रहेंगी.

WOMEN WINNING CANDIDATES 21
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 21 महिलाएं जीतीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2024, 12:51 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आधी आबादी की आवाज 21 विधायक बनेंगी. इसमें 20 विधायक सत्ता पक्ष से जबकि विपक्ष से सिर्फ एक विधायक रहेंगी. 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 132 सीटें मिली. सबसे अधिक महिला उम्मीदवार जीतने वाली पार्टी बीजेपी है.

बीजेपी की 14 महिला उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत हासिल की हैं. खास बाते ये भी है कि इनमें 10 उम्मीदवार दूसरी बार जीतीं हैं. विपक्ष के एकमात्र विधायक जीत हासिल करने में कामयाब हुई जिसमें ज्योति गायकवाड शामिल हैं. ज्योति गायकवाड कांग्रेस से चुनाव जीती हैं.

दूसरी बार जीतने वाली 10 महिला उम्मीदवार

श्वेता महाले (चिकली निर्वाचन क्षेत्र), मेघना बोर्डिकर (जिंतूर), देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), सीमा हीरे (नासिक पश्चिम), मंदा म्हात्रे (बेलापुर), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव), माधुरी मिसाल (पार्वती), मोनिका राजले (शेवगांव) और नमिता मुंडाडा (काइज).

बीजेपी की चार नई महिला विजेता

इस चुनाव में बीजेपी की चार महिला उम्मीदवार पहली बार चुनाव जीतीं हैं. चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार श्रीजया चव्हाण (भोकर), सुलभा गायकवाड़ (कल्याण पूर्व), स्नेहा पंडित (वसई) और अनुराधा चव्हाण (फुलंबरी) पहली बार चुनाव जीतीं है.

शिवसेना से जीतीं दो महिला उम्मीदवार

शिवसेना से दो महिला उम्मीदवार मंजुला गावित (सकरी) और संजना जाधव (कन्नड़) ने जीत हासिल की है. ये सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना है.

राकांपा से जीतीं चार महिला कैंडिडेट

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से सुलभा खोडके (अमरावती), सरोज अहिरे (देओलाली), सना मलिक (अणुशक्तिनगर) और अदिति तटकरे (श्रीवर्धन) ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें-ये हैं महाराष्ट्र में NDA की जीत के 'सुपरस्टार', लोकसभा में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिखी जीत की गाथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details