मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आधी आबादी की आवाज 21 विधायक बनेंगी. इसमें 20 विधायक सत्ता पक्ष से जबकि विपक्ष से सिर्फ एक विधायक रहेंगी. 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 132 सीटें मिली. सबसे अधिक महिला उम्मीदवार जीतने वाली पार्टी बीजेपी है.
बीजेपी की 14 महिला उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत हासिल की हैं. खास बाते ये भी है कि इनमें 10 उम्मीदवार दूसरी बार जीतीं हैं. विपक्ष के एकमात्र विधायक जीत हासिल करने में कामयाब हुई जिसमें ज्योति गायकवाड शामिल हैं. ज्योति गायकवाड कांग्रेस से चुनाव जीती हैं.
दूसरी बार जीतने वाली 10 महिला उम्मीदवार
श्वेता महाले (चिकली निर्वाचन क्षेत्र), मेघना बोर्डिकर (जिंतूर), देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), सीमा हीरे (नासिक पश्चिम), मंदा म्हात्रे (बेलापुर), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव), माधुरी मिसाल (पार्वती), मोनिका राजले (शेवगांव) और नमिता मुंडाडा (काइज).
बीजेपी की चार नई महिला विजेता