नई दिल्ली:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. सत्ता और विपक्षी दलों के नेता वोटरों को लुभाने की हर कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का चुनाव प्रचार शुरू हो रहा है. दोनों नेता यहां कई रैलियों को संबोधित करेंगे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री धुले और नासिक में जनसभाएं करेंगे. बता दें, राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
पीएम मोदी ने अपनी रैलियों को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा कि-
महाराष्ट्र के मेरे परिवारजनों ने विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को अभूतपूर्व जीत दिलाने का दृढ़निश्चय कर लिया है. जोश से भरे इसी माहौल के बीच कल (शुक्रवार) दोपहर करीब 12 बजे धुले में और उसके बाद 2 बजे नासिक में जनसभा का हिस्सा बनकर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा
यह भी जानें
इसके आलाव पीएम मोदी शनिवार 9 नवंबर को अकोला में जनसभा करेंगे. पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे यहां रैली में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब नांदेड़ में सार्वजनिक रैली में जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी मंगलवार 12 और गुरुवार 14 नवंबर को महाराष्ट्र में तीन रैलियां करने जा रहे हैं. चिमूर, सोलापुर में जहां रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, पुणे में एक रोड शो करने की तैयारी है. वहीं, 14 नवंबर को पीएम मोदी संभाजी नगर, रायगढ़ और मुंबई में रैलियां करेंगे.