मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव प्रचार और टिकट के लिए सभी राजनीतिक दल दांवपेंच में जुट गए हैं. बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो वह इस बार भी सत्ता की चाबी पाना चाहती है. इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक देर रात वे मुंबई पहुंचे और बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी की. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, यह भी खबर मिली है कि उन्होंने परिवार संग लालबाग चा राजा के भी दर्शन किए.
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस बैठक में खास तौर पर राज्य के मौजूदा हालात और आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर दो घंटे तक चर्चा हुई. इस बैठक में सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने और कम से कम 125 सीटों पर चुनाव जीतने का फैसला किया है. विधानसभा चुनाव, जो अभी दो महीने दूर है, अमित शाह के मुंबई पहुंचने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम में काफी तेजी आ गई है.
राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और 'लड़की बहिन योजना' का श्रेय लेने के लिए महायुति गठबंधन में खींचतान मची है. वहीं, बदलापुर में नाबालिगों संग यौन शोषण मामले और शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की माफी को लेकर गृह मंत्री ने मौजूदा हालात की समीक्षा की. इस मौके पर अमित शाह ने भाजपा नेताओं द्वारा तैयार की गई प्लानिंग को भी समझा. अगर किसी स्थिति में महायुति गठबंधन में मतभेद होते भी हैं तो अमित शाह ने गठबंधन को अटूट रखकर चुनाव का सामना करने के निर्देश भी दिए.