हैदराबाद : प्रयागराज में 144 साल बाद दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव यानी महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान इसमें करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बीच महाकुंभ मेले में का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें एक महिला के द्वारा अपने परिवार या रिश्तेदार अलग होने के बाद अनाउंसमेंट कर रही है. वीडियो देखने के बाद आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
'गब्बर' नाम का महाकुंभ में अनाउंसमेंट
हालांकि महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में सामने आ रही हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. यहां पर विदेशी श्रद्धालुओं के अलावा विभिन्न तरह के साधु व बाबा के वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं.