पटना: बिहार के पटना में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैलीहै. जहां आरजेडी, कांग्रेस, और वामदलों के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं. अरसे बाद आरजेडी चीफ लालू यादव किसी रैली में शामिल हुए हैं. उनके अलावा राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डी राजा समेत वाम दल के कई नेता भी मौजूद हैं.
Jan Vishwas Rally, Live Updates :
मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन : मोदी की गारंटी ये है कि 2014 में ये कहा था कि 2 करोड़ नौकरियां हर साल युवाओं को दूंगा. क्या उन्होंने 2 करोड़ नौकरी दी? एक प्रधानमंत्री कितना झूठ बोलता है! फिर उन्होंने कहा था कि बाहर से काला धन लाकर 15-15 लाख दूंगा. फिर मोदी झूठ बोल रहे हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं. 2022 तक मोदी ने कहा था कि सबके पक्के मकान बनेंगे. बने क्या? मोदी झूठ बोल रहे हैं कि लोग झूठ हैं. मोदी जी झूठों के सरदार हैं. पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा किया था. उन्होंने धोखा दिया. दस सालों में मोदी जी घूम-घूमकर इस योजना का प्रचार किया. लेकिन आज किसी को ये फायदे नहीं मिले. फिर भी कहते हैं कि वो बेरोजगारी को निकालेंगे.
राहुल गांधी का संबोधन : बिहार देश की राजनीति का नर्ब्स है. यहीं से देश का विचार उठता है. ''अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो तो मैं एक लाइन में समझा देता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं हम.'' इस देश में नफरत क्यों फैल रही है? ये देश नफरत का देश नहीं हैं. इस देश में मोहब्बत है. नफरत का सबसे बड़ा कारण देश में अन्याय है. युवाओं के खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक अन्याय, आर्थिक अन्याय से नफरत फैल रही है. कुछ बिजनेसमैन का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया. मैं पूछना चाहता हूं कि किसानों और मजदूरों का कितना कर्ज माफ किया.
'हम NDA को हटाकर INDIA की सरकार बनाएंगे': हिन्दुस्तान की सरकार अगर 100 रुपए बजट में खर्च करती है तो सिर्फ 6 रुपए ही 73फीसदी लोगों को मिलता है. बाकी रुपए 25 फीसदी को मिलता है. सेना में अग्नीवीर लागू कर दिया. पहली बार इस देश में दो शहीद होंगे. पहले शहीद को पेंशन मिलेगी, दूसरा शहीद होगा तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, कैंटीन नहीं मिलेगी और सही ट्रेनिंग भी नहीं मिलेगी. बीजेपी को गलतफहमी में नहीं होना चाहिए. हम लोग बीजेपी से, आरएसएस से नहीं डरते. हम देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. हम लोग बीजेपी को हटाकर इंडिया की सरकार बनाएंगे.
अखिलेश यादव का संबोधन: जनविश्वास यात्रा के माध्यम से आज ऐतिहासिक रैली हो रही है. उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है. 40 हराओ का नारा बिहार से भी निकल कर जा रहा है. अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो भारतीय जनता पार्टी का क्या होगा? 2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं.
'यूपी मेंं डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी दी' : अखिलेश यादव ने यूपी पेपर लीक केस का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में कई नौजवान नौकरी की तलाश कर रहे हैं. लेकिन पेपर लीक होने से उनका धैर्य जा रहा है. एक लड़की ने सुसाइड कर लिया. कुछ ने डिग्री जलाकर सुसाइड कर लिया. ये वो प्रदेश है जहां से प्रधानमंत्री चुनकर जाते हैं. जनता ने उनपर भरोसा किया. लेकिन डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी दी है. मुझे खुशी है कि तेजस्वी ने बिहार में 17 महीने में ही लाखों नौकरी दे दी.
सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''देश की राजनीति बदलने वाली रैलियां पटना के गांधी मैदान से हुईं थीं. लालू जी के नेतृत्व में एक रैला हुआ था. जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंची और दिल्ली का सत्ता परिवर्तन हुआ. इस बार भी इस रैली से जनता परिवर्तन होगा. जब भी पाटलीपुत्र से आवाज उठती है तो सत्ता बदलती है. मोदी हटाओ देश बचाओ का संदेश सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं रहेगा. मोदी सरकार जनविरोधी सरकार है. गरीब जनता के ऊपर अत्याचार हो रहा है. बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी की मार पड़ रही है. मोदी सरकार देश का कैरेक्टर ही बदलना चाहती है. इस फासीवादी, तानाशाही सरकार के ऊपर अंकुश नहीं लगेगा तो हमारा संविधान नहीं बचेगा. अगर संविधान बचाना है तो इस सरकार को उतारना होगा.'' - सीताराम येचुरी, वरिष्ठ वाम नेता
- राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता बेनु गोपाल पटना पहुंचे
- इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर फूल बरसा कर किया स्वागत
- अखिलेश यादव पटना पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत.
- पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और तेजस्वी यादव गांधी मैदान पहुंचे
- राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद मनोज झा, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित राजद के सभी विधायक और विधानपरिषद के सदस्य मंच पर पहुंचे
- CPI के महासचिव डी राजा, CPM के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, CPI- ML के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी पहुंचे
- जन विश्वास महारैली में गांधी मैदान पहुंचने लगे नेता.
- जन विश्वास रैली को लेकर पटना के गांधी मैदान में लोगों की भीड़ जुटने लगी है.
- ढोल नगाड़े के साथ आरजेडी कांग्रेस और वाम दलों के समर्थक रैली में शामिल हो रहे हैं.
- पटना में हो रही बारिश के बावजूद समर्थकों में उत्साह दिख रहा है.
- अखिलेश यादव के समर्थक घोड़े पर सवार होकर रैली में पहुंचे हैं.
- राहुल गांधी और अखिलेश यादव 12 बजकर 30 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे
- एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान रैली में करेंगे प्रस्थान.
17 साल Vs 17 महीना होगा मुद्दा : आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान बिहार में लोगों को पटना आने का न्योता दिया था. ताकि वो लालू यादव को वहां सुन सकें. विपक्ष ने इसकी तैयारी पूरे जोर शोर से की है. तेजस्वी यादव ने स्ता पक्ष को घेरने के लिए मुद्दा भी सेट कर रखा है. वो 17 महीने के अपने काम को हथियार बना चुके हैं. इस बार का मुद्दा 17 साल बनाम 17 महीने का है.
ये भी पढ़ें-