तेनाली: महाशिवरात्रि 2025 को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर है. शिव मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है. इस बीच भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इस दौरान कई अनूठे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा आंध्र प्रदेश में देखा जा रहा है.
आध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पेरेचेरला की कैलासगिरि क्षेत्र उत्सव समिति की ओर से एक अनोखा शिवलिंग बनाया गया है. शिव भक्तों ने 1,008 किलोग्राम लड्डू बूंदी से एक विशालकाय शिवलिंग तैयार किया है. लड्डू बूंदी से बने इस विशाल शिवलिंग की उंचाई छह फीट और चौड़ाई पांच फीट है.