दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाशिवरात्रि 2025: 1008 किग्रा. बूंदी के लड्डू से शिवलिंग बनाया - MAHASHIVRATRI 2025

महाशिवरात्रि महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है. इस पवित्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है.

1,008 kg Bundi Shivalingam for Maha Shivaratri
आध्र प्रदेश में 1008 किलो बूंदी बनाया गया विशालकाय शिवलिंग (ETV Bharat Andhra Pradesh)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2025, 1:01 PM IST

तेनाली: महाशिवरात्रि 2025 को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर है. शिव मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है. इस बीच भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इस दौरान कई अनूठे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा आंध्र प्रदेश में देखा जा रहा है.

आध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पेरेचेरला की कैलासगिरि क्षेत्र उत्सव समिति की ओर से एक अनोखा शिवलिंग बनाया गया है. शिव भक्तों ने 1,008 किलोग्राम लड्डू बूंदी से एक विशालकाय शिवलिंग तैयार किया है. लड्डू बूंदी से बने इस विशाल शिवलिंग की उंचाई छह फीट और चौड़ाई पांच फीट है.

यह शिवलिंग इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे. इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं. बूंदी शिवलिंग वर्तमान में तेनाली शहर के चेंचुपेट में चहल-पहल वाले व्यापार केंद्र में रखा गया है.

ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन पूरी श्रद्धा और भक्ती से भगवान शंकर की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इस दिन रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. भक्त जलाभिषेक से लेकर व्रत रखकर भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रिक के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2025 पर 152 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की लगने वाली है लॉटरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details