उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

महाकुंभ में टूटा दुनिया का रिकॉर्ड; एक दिन में सबसे ज्यादा पहुंचे यात्री, क्राउड मैनेजमेंट भी रहा नंबर वन - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ में मकर संक्रांति के अमृत स्नान में 2 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान था. लेकिन, श्रद्धालु दोगुनी संख्या में पहुंच गए.

Etv Bharat
एक दिन में सबसे ज्यादा पहुंचे यात्री, क्राउड मैनेजमेंट भी रहा नंबर वन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:43 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के दिन भीड़ के सारे अनुमान फेल साबित हुए. एक दिन में करीब चार करोड़ आबादी ने मकर संक्रांति के दिन अमृत स्नान किया. हालांकि सरकारी आंकड़ों में 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की बात कही गई है. लेकिन, पूरे क्षेत्र में भीड़ को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 4 करोड़ के आसपास भीड़ रही होगी.

ये आंकड़ा दुनिया में एक दिन में किसी शहर में पहुंचने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या मानी जा रही है. इतना ही नहीं, ये संख्या दुनिया के सबसे बड़े शहर टोक्यो (जापान की राजधानी) और अपने देश भारत की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा है. मौजूदा समय में टोक्यो की जनसंख्या 3.7 करोड़ है. जबकि, भारत की राजधानी दिल्ली की 3.3 करोड़ है.

महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति स्नान के लिए पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से महाकुंभ नगर में 2 दिन में 5.25 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया. मकर संक्रांति के दिन 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आने से चारों तरफ हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच केवल नरमुंड ही नरमुंड दिखाई दे रहे थे. सिर पर गठरी बांधे, बगल में झोला टांगे आधी रात से ही लोग गंगा की तरफ बढ़ना शुरू हो गए थे. संगम नोज पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से अव्यवस्था नजर आई. भीड़ धक्का-मुक्की कर रही थी. घाटों पर कपड़े बदलने के लिए स्थान नहीं बचा था.

अनुमान 2 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का था: मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि महाकुंभ में मकर संक्रांति के अमृत स्नान में 2 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान था. लेकिन, 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने से थोड़ी दिक्कत हुई. भीड़ प्रबंधन की योजनाएं जो बनाई गई थीं उन्हें चेंज करना पड़ा. दबाव कुछ इस कदर बढ़ा कि एक नहीं, बल्कि चार-चार इमरजेंसी प्लान लागू करने पड़े. तब जाकर हालात पर काबू पाया गया.

100 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें और 500 से अधिक बसों को चलाया गया:भीड़ बढ़ने पर प्रयागराज जंक्शन सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगानी पड़ी. सबसे अधिक मेला स्पेशल गाड़ियों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे श्रद्धालु आ रहे थे, उन्हें स्टेशन के अंदर मूव करने की क्षमता के हिसाब से अंदर लिया जा रहा था.

बाकी को होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा था. 100 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों से उन्हें रात भर भेजने का काम किया गया. जैसे-जैसे स्टेशन खाली होता गया हम श्रद्धालुओं को अंदर लेते गए. इसी तरह से पूरी रात श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.

महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भीड़ अनुमान से अधिक होने के बाद और संगम नोज पर दबाव बढ़ने से चार इमरजेंसी प्लान लागू करने पड़े. इसका फायदा यह हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद भी किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई.

यातायात में कोई व्यवधान नहीं दिखा. हां, श्रद्धालुओं को जगह जगह बने होल्डिंग एरिया में रोकना पड़ा. श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान करने के बाद मेला स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल बसों से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है.

महाकुंभ आए 6 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, 10 श्रद्धालु भर्ती: महाकुंभ में मकर संक्रांति के दिन अमृत स्नान करने आए महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व मेयर व एनसीपी नेता महेश कोठे (62) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. संक्रांति के मौके पर तीन दोस्तों संग वह संगम स्नान के लिए आए थे. संगम स्नान करने के बाद वह अचेत हो गए तो उन्हें केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महेश सेक्टर 20 स्थित आनंद अखाड़े में रुके थे. उनका पार्थिव शरीर जहाज से महाराष्ट्र के लिए भेजा गया.

मेले में नोएडा से आए सेना के पूर्व ब्रिगेडियर राजीव मिनोचा को भी दिल का दौरा पड़ गया. पत्नी प्रिया के साथ वह संगम में मकर संक्रांति स्नान के लिए आए थे. वह स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि पहले से उनकी हालत स्थिर है.

मकर संक्रांति पर्व पर सेक्टर 18 से अमृत स्नान के लिए सुबह 9:00 बजे आनंद अखाड़े के महंत अजय गिरी भी शोभायात्रा में सवार होकर निकले. इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें उलझन और घबराहट शुरू हो गई. उन्हें सेक्टर 2 के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां वह 3 घंटे रहे. बाद में उन्हें छावनी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इसी तरह से 10 और श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने पर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में बने केंद्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

एक दिन के लिए दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बना कुंभ नगर:मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को 3.50 करोड़ लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई. जिले की आबादी तकरीबन 70 लाख के आसपास है. मकर संक्रांति पर आने वाले श्रद्धालु और प्रयागराज की आबादी को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 4.20 करोड़ हो जाती है.

दुनिया में जापान का टोक्यो सर्वाधिक आबादी वाला शहर है. यहां की आबादी 3.74 करोड़ है. इस तरह कुंभ नगर दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन गया. अगर आबादी के लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली दूसरे स्थान पर है. पौष पूर्णिमा के दिन भी 1.75 करोड़ लोगों ने स्नान किया था. अगर इस आंकड़े को मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करने वालों की संख्या से जोड़ा जाए तो यह संख्या 5.25 करोड़ होती है.

अभी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है. अमावस्या पर छह से आठ करोड़ के बीच श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में प्रयागराज 29 जनवरी को भी विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला शहर बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःयोगी के कायल हुए बिहारी बाबू; महाकुंभ में स्नान कर बोले- ऐसी व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details