महाकुंभ मेले में रविवार को एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे. इस दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही लगातार आ रही भीड़ और ट्रैफिक से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी भी लेंगे.
सीएम के कार्यक्रम में बारे में बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे के करीब सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे. जहां पर मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में आयोजित कॉनक्लेव में शामिल होंगे. सीएम योगी स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) भी जाएंगे. इसके साथ ही सेक्टर 21 संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में चल रहे शिवकथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होंगे. इसके साथ ही मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के प्रभु प्रेमी संघ शिविर में जाने के साथ ही अंबाला शिविर का भी दौरा करेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे के बाद सीएम योगी प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे