उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड कंपनी का खाता सीज, 2 करोड़ 35 पैंतीस लाख रुपये जब्त - मुख्तार अंसारी

यूपी पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार बड़ी (Mafia Mukhtar Ansari) कार्रवाई करती नजर आ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को वाराणसी में गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो भाइयों के नाम पर रिजस्टर्ड कंपनी का बैंक खाता सीज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 5:13 PM IST

जानकारी देते एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह

गाजीपुर :जेल में बंद माफिया और पूर्व मऊ विधायक मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके भाइयों के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनी के बैंक खाते सीज कर दिए गए. साथ ही इन खातों में जमा 2,35,13,803 रुपये कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. गाजीपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बैंक खातों को सीज करने, रकम कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई की है. जिले में माफिया मुख्तार अंसारी के खातों पर यह पहली कार्रवाई की गई है.

2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा किए गए थे ट्रांसफर :गाजीपुर सदर कोतवाली में IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के गिरोह में शामिल पत्नी अफशा अंसारी व साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इन पर आपराधिक कृत्यों व समाज विरोधी क्रियाकलाप में शामिल होने के आरोप लगे हैं. शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस वाराणसी पुहंची. पुलिस ने लंका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 (2,35,13,803) रुपये को कुर्क करते हुए न्यायाल के अधीन करने की प्रक्रिया को पूरा किया. यह खाता स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा. लि. के नाम से है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैंड डेवलपर, इन जियो नेटवर्क सल्यूशन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के विभिन्न बैंक खातों से स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी के खाते में 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 ट्रांसफर किए थे.

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशा अंसारी की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में कुछ कंपनियों के बारे में पता चला है. इन कंपनियों के बैंक खातों में जो रकम आई और गई है उसका कोई ब्योरा नहीं पता चला है, जिससे यह अपराध कर कमाया हुआ प्रतीत हो रहा है. इसलिए जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार 14/1 गैंगस्टर के तहत इसे सीज किए जाने का आदेश बैंक को दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की 2.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें : बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा को ईडी का लुक आउट नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details