गाजीपुर :जेल में बंद माफिया और पूर्व मऊ विधायक मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके भाइयों के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनी के बैंक खाते सीज कर दिए गए. साथ ही इन खातों में जमा 2,35,13,803 रुपये कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. गाजीपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बैंक खातों को सीज करने, रकम कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई की है. जिले में माफिया मुख्तार अंसारी के खातों पर यह पहली कार्रवाई की गई है.
2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा किए गए थे ट्रांसफर :गाजीपुर सदर कोतवाली में IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के गिरोह में शामिल पत्नी अफशा अंसारी व साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इन पर आपराधिक कृत्यों व समाज विरोधी क्रियाकलाप में शामिल होने के आरोप लगे हैं. शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस वाराणसी पुहंची. पुलिस ने लंका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 (2,35,13,803) रुपये को कुर्क करते हुए न्यायाल के अधीन करने की प्रक्रिया को पूरा किया. यह खाता स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा. लि. के नाम से है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैंड डेवलपर, इन जियो नेटवर्क सल्यूशन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के विभिन्न बैंक खातों से स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी के खाते में 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 ट्रांसफर किए थे.