दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज, सोशल मीडिया पर कर रहे थे बयानबाजी - PUNJAB

पुलिस ने नफरत फैलाने वाले के आरोप चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चारों सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे थे.

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2024, 5:22 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए चार नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन नेताओं में प्रवीण डांग, चंद्रकांत चड्ढा, रोहित साहनी और भानु प्रताप शामिल हैं. पुलिस ने चारों नेताओं के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक चारों सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे थे और इलाके में नफरत फैला रहे थे, जिससे कानून व्यवस्था और भाईचारा खराब हो सकता है. इसके चलते पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया करते थे बयानबाजी
पुलिस के मुताबिक ये सभी नेता धर्म को लेकर टिप्पणी करते थे और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयानबाजी करते थे, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मामले को लेकर और स्पष्ट तथ्य पेश करेंगे.

शिवसेना के नेताओं के घर पर हमला
गौरतलब है कि पुलिस शिवसेना के दो नेताओं के घर पर हुए हमले के बाद हरकत में आई, जिन पर भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने हमले के मामले में कल ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल फोर्स से जुड़े थे.

पुलिस ने उसी समय कहा था कि ये नेता सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं. जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी और इसी के तहत पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मामले दर्ज भी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- चेन्नई में ड्यूटी कर रहे एक और डॉक्टर पर हमला, रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details