लखनऊ : वाराणसी में मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से वाराणसी तथा बेंगलूर से वाराणसी आने वाली उड़ान वाराणसी एयरपोर्ट के चक्कर लगाने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर भी आने पर जाने वाले कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे. वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी कर दिया गया.
खराब मौसम के कारण वाराणसी की दो उड़ानें लखनऊ डायवर्ट करनी पड़ीं. दिल्ली से वाराणसी आने वाली विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 673 14:40 पर वाराणसी पहुंचती है. बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने की वजह से डायवर्सन कर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर गया. वहीं बेंगलूर से 15:20 पर वाराणसी आने वाली उड़ान को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर गया. दोनों विमानों को लगभग 2 घंटे बाद 5:00 बजे रवाना किया जा सका.
इसी तरह लखनऊ एयरपोर्ट पर हैदराबाद से लखनऊ आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई एक्स 1148 रद्द करना पड़ा. हैदराबाद से ही सुबह 8:15 पर लखनऊ आने वाले विमान आई एक्स 954 भी रद्द रहा. सुबह 9:00 बजे लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 1953 रेड रद्द रहा. लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो की अहमदाबाद होने वाली उड़ान 1 घंटे विलंबित रही.