उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी एयरपोर्ट के चक्कर लगाने के बाद कई विमानों की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग - emergency landing of planes

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:24 AM IST

वाराणसी में मौसम खराब होने के कारण दिल्ली और बेंगलूर के विमानों को कई चक्कर लगाने के बाद लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा. इन विमानों की लखनऊ (LUCKNOW Airport) में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके अलावा लखनऊ आने वाले कई विमान घंटों लेट रहे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़ा विमान.
लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़ा विमान. (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : वाराणसी में मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से वाराणसी तथा बेंगलूर से वाराणसी आने वाली उड़ान वाराणसी एयरपोर्ट के चक्कर लगाने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर भी आने पर जाने वाले कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे. वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी कर दिया गया.






खराब मौसम के कारण वाराणसी की दो उड़ानें लखनऊ डायवर्ट करनी पड़ीं. दिल्ली से वाराणसी आने वाली विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 673 14:40 पर वाराणसी पहुंचती है. बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने की वजह से डायवर्सन कर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर गया. वहीं बेंगलूर से 15:20 पर वाराणसी आने वाली उड़ान को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर गया. दोनों विमानों को लगभग 2 घंटे बाद 5:00 बजे रवाना किया जा सका.




इसी तरह लखनऊ एयरपोर्ट पर हैदराबाद से लखनऊ आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई एक्स 1148 रद्द करना पड़ा. हैदराबाद से ही सुबह 8:15 पर लखनऊ आने वाले विमान आई एक्स 954 भी रद्द रहा. सुबह 9:00 बजे लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 1953 रेड रद्द रहा. लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो की अहमदाबाद होने वाली उड़ान 1 घंटे विलंबित रही.

इंडियन एक्सप्रेस की पुणे जाने वाला विमान 1 घंटे, सलाम एयरवेज का मस्कट जाने वाला विमान 3 घंटे, प्रयागराज जाने वाला इंडिगो का विमान ढाई घंटे, आकाशा का लखनऊ से मुंबई जाने वाला विमान 2 घंटे, इंडिगो एयरलाइंस का अहमदाबाद जाने वाला विमान 1 घंटे, इंडिगो एयरलाइंस का वाराणसी जाने वाला विमान अपने निर्धारित समय से साढे तीन घंटे और लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाला विमान 1 घंटे बिलंब से उड़ान भर सका. वहीं मस्कट से लखनऊ दोपहर 14:15 पर लखनऊ आने वाला सलाम एयरवेज का विमान अपने निर्धारित समय से 3 घंटे, इलाहाबाद से चलकर 17:45 पर लखनऊ पहुंचने वाला विमान 20:44 बजे, लखनऊ से भोपाल जाने वाला इंडिगो का विमान 1 घंटे, दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 20:10 बजे के बजाय 21:40 बजे लखनऊ पहुंचा.



यह भी पढ़ें : Lucknow Airport : खराब मौसम के कारण विमान सेवाएं हुईं प्रभावित, तीन उड़ानें करनी पड़ीं डायवर्ट

यह भी पढ़ें :खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट हुई लेट, एक डायवर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details