दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख नियुक्त, जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह - Upendra Dwivedi New Army Chief - UPENDRA DWIVEDI NEW ARMY CHIEF

Lt General Upendra Dwivedi New Army Chief: वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 30 जून को पदमुक्त हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे.

Lt General Upendra Dwivedi New Army Chief
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 7:10 AM IST

नई दिल्ली:लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख होंगे. केंद्र सरकार ने मंगलवार को उपेंद्र द्विवेदी को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की घोषणा की. वह 30 जून को कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान में द्विवेदी उप सेनाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 30 जून को पदमुक्त हो रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए सेना प्रमुख बनेंगे. वह 30 जून की दोपहर में पदभार ग्रहण करेंगे. उपेंद्र द्विवेदी को सेना में चार दशकों का लंबा अनुभव है. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा की.

कौन हैं उपेंद्र द्विवेदी:लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म एक जुलाई 1964 को हुआ था. 15 दिसंबर 1984 को उन्हें भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन मिला था. लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों के दौरान काम किया.

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), महानिरीक्षक असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल है. जनरल द्विवेदी सेना के उप प्रमुख बनने से पहले 2022 से 2024 के बीच अहम जिम्मेदारियां संभाली. इस बीच उन्होंने महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.

मध्य प्रदेश के रीवा सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय और अमेरिकी आर्मी वार कॉलेज के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वार कॉलेज (मऊ) से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसके अलावा उन्हें अमेरिका के कार्लिस्ले में यूएसएडब्ल्यूसी (USAWC) संस्थान से प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में 'विशिष्ट फेलो' की उपाधि से सम्मानित किया गया. जनरल द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM), अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र (GOC-in-C Commendation Cards) से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया ने सेना में विदेशी नागरिकों की भर्ती खोली! इस दिन से होगी शुरुआत - Australian Army job

ये भी पढ़ें- सेना के उत्तरी कमान के कमांडर ने कहा- उत्तरी सीमा पर स्थिर माहौल लेकिन 'सामान्य नहीं'

Last Updated : Jun 12, 2024, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details