दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस अधिकारियों को तलब किया - बंगाल के मुख्य सचिव तलब

summons WB chief secretary : भाजपा नेता सुकांत मजूमदार की शिकायत पर बंगाल के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को तलब किया गया है. मजूमदार ने विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखकर सुरक्षाकर्मियों पर दुर्व्यवहार, क्रूरता और गंभीर चोट पहुंचाए जाने का आरोप लगाया था.

Sukanta Majumdar
भाजपा नेता सुकांत मजूमदार

By PTI

Published : Feb 15, 2024, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सुकांत मजूमदार की शिकायत पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को तलब किया. मजूमदार ने दुर्व्यवहार, क्रूरता और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.

लोकसभा सचिवालय के नोटिस के अनुसार, समिति ने मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, उत्तर 24 परगना के जिलाकारी शरद कुमार द्विवेदी, बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष को 19 फरवरी को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है.

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बालुरघाट से लोकसभा सदस्य मजूमदार ने विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार, क्रूरता और गंभीर चोट पहुंचाए जाने को लेकर विशेषाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया.

राज्य के संदेशखाली में प्रवेश करने से रोके जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प में मजूमदार घायल हो गए थे. भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों द्वारा महिलाओं पर कथित अत्याचार किए जाने को लेकर इन दिनों आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को

सुकांत मजूमदार को संदेशखाली जाते समय रोका गया था. दल का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों के साथ मजूमदार की तीखी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और मजूमदार हाथापाई के बीच फंसकर बेहोश हो गए थे.

ये भी पढ़ें

धक्का-मुक्की में कार के बोनट पर गिरकर घायल हुए बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार, अस्पताल ले जाया गया


ABOUT THE AUTHOR

...view details