दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोस चुनाव 2024: निर्वाचन आयोग ने पंजाब, असम में जिला पुलिस प्रमुखों का तबादला किया - transfer of district police chiefs - TRANSFER OF DISTRICT POLICE CHIEFS

transfer of district police chiefs : चुनाव आयोग ने गुरुवार को असम और पंजाब में जिला पुलिस प्रमुखों का तबादला कर दिया, जो प्रमुख राजनेताओं के रिश्तेदार हैं, और कुछ राज्यों में 'गैर-कैडर' जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों को बाहर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

transfer of district police chiefs
लोस चुनाव 2024

By PTI

Published : Mar 21, 2024, 7:43 PM IST

नई दिल्ली :निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को असम और पंजाब में उन जिला पुलिस प्रमुखों का तबादला कर दिया जो प्रमुख राजनेताओं के रिश्तेदार हैं. आयोग ने कुछ राज्यों में ‘बिना कैडर वाले’ जिलाधिकारियों (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) या पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का भी स्थानांतरण किया है.

आयोग ने कहा कि ‘बिना कैडर वाले’ डीएम और एसपी को इसलिए हटाया गया है क्योंकि ये पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के लिए हैं. आयोग ने आगे कहा कि उसने पंजाब, ओडिशा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में बिना कैडर वाले आठ पुलिस अधीक्षकों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पांच जिलाधिकारियों का तबादला करके उच्च पदों पर ऐसे अधिकारियों की पदस्थापना के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है.

उसने कहा कि जहां भी डीएम या एसपी के रूप में प्रमुख नेताओं के रिश्तेदार हैं, उनका तबादला कर दिया गया है। आयोग के अनुसार, बठिंडा (पंजाब) के एसएसपी और सोनितपुर (असम) के एसपी का स्थानांतरण किया गया है. वहीं, आयोग ने कहा कि इन दो जिलों में अधिकारियों का तबादला प्रशासन के पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने की आशंकाओं को निष्प्रभावी करने के पूर्व कदमों के तौर पर किया गया है. आगामी 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details