करनाल :लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. रविवार को जेजेपी ने करनाल में बैठक की और लोकसभा चुनाव पर मंथन किया. बैठक के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा है कि चुनाव को लेकर कमेटी बना दी गई है जो एनडीए से चुनाव को लेकर चर्चा करेगी.
जेजेपी ने बनाई 5 मेंबर्स की कमेटी : लोकसभा चुनाव को लेकर करनाल के घरौंडा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कार्यकारिणी और नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. कार्यक्रम में जेजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा. बैठक में शामिल होने पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बोलते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए से चर्चा करेगी और 7 दिन में अपनी रिपोर्ट पीएसी को सौंपेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अभी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के साथ एनडीए की बैठक हुई है और आने वाले दिनों में जेजेपी के साथ भी चर्चा होगी जिसके बाद कोई निष्कर्ष निकलेगा.
सीट शेयरिंग पर बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते :आपको बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जेजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर बन रहे संशय के बीच जेजेपी ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो एनडीए से पूरे मामले में चर्चा करेगी और इसके बाद ही तय होगा कि गठबंधन में बीजेपी-जेजेपी चुनाव लड़ेगी या नहीं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस खुद को बड़ी पार्टी समझती थी, आज वो बैसाखियों पर आ चुकी है. जिस तरह से कुरुक्षेत्र की सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दी है, उससे साफ है कि कांग्रेस अब कमज़ोर हो चुकी है.