11 मार्च के बाद बजेगा लोकसभा चुनाव का बिगुल गुरुग्राम :11 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजेगा और तारीखों का ऐलान होगा. ये दावा किया है हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने. गुरुग्राम में बीजेपी के चुनावी ऑफिस का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए ये बात कही.
11 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल :लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी तैयारी के तहत गुरुग्राम में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के चुनावी दफ्तर का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने वर्चुअली बाकी सभी विधानसभाओं के चुनावी दफ्तरों का भी उद्घाटन कर दिया. इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए दावा किया कि 11 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे मोदी :वहीं उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि 11 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम आएंगे और द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरी तरह से इलेक्शन मूड में आ जाए और पन्ना प्रमुख से लेकर जिले के तमाम कार्यकर्ता पब्लिक के बीच में जाकर केंद्र सरकार के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीती थी, उसी प्रदर्शन को इस बार फिर से दोहराना है.
बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जल्द :आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव की तरह होता है. जहां तक बीजेपी प्रत्याशियों के चयन की बात है तो उनके सिलेक्शन के लिए लगातार बैठकें चल रही हैं और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ही नहीं मिल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :सुभाष बराला को बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया