कोरबा/रायपुर: यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरबा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. दोपहर 2:45 बजे योगी कोरबा शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे. यहां यूपी के सीएम योगी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही भूपेश बघेल को घोटालों को लेकर घेरा. योगी ने कोरबा की सभा में 400 पार का नारा दिया और जनता से वोट की अपील की.
लोगों से की वोट की अपील:कोरबा में सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, " राम की धरती से उनके ननिहाल आए हैं. यहां आना हमेशा अच्छा लगता है. मोदी का प्रतिनिधि बनकर सरोज प्रतिनिधि का बनकर घर-घर जाना होगा.एक-एक वोट को मतदान केंद्र तक ले जाना होगा. 7 मई को जब चुनाव होगा. तब तक के लिए मैदान में उतरना होगा. कमल खिलाना होगा, अगर इस बात से कार्यकर्ता सहमत हैं. तो भारत को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी, ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं."
किसान सम्मान निधि और पीएम आवास योजना का किया जिक्र: यूपी के सीएम ने आगे कहा कि, "मोदी ने कमजोर, गरीब, किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया है. करोड़ों लोगों के लिए शौचालय बनाकर दिया है. 10 करोड़ गरीब महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण का कार्य किया. 10 करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस के फ्री कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है. देश के गरीबों को पक्का मकान मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना से उत्तर प्रदेश में हमने 56 लाख गरीबों को मकान बनाकर दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के कांग्रेस की सरकार ने एक भी गरीब का मकान नहीं बनाया, अब विष्णु देव साय की सरकार ने कहा है कि मोदी ने आश्वासन दिया है. 18 लाख गरीबों के मकान के कागज तैयार कर दिए हैं. चुनाव के बाद एक-एक गरीब को आवास उपलब्ध होने जा रहा है."
"करोड़ों लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस के घोटाले हैं. कांग्रेस घोटाले पर घोटाला करती आई है. कांग्रेस ने शराब का घोटाला, गोबर का घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला और तो और भगवान को भी नहीं छोड़ा. महादेव एप्प के नाम पर भी घोटाला कर डाला. इनका दोहरा चरित्र देखिए, जब राम मंदिर का आंदोलन चल रहा था. जब हम कह रहे थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे. तब कांग्रेस के लोग उस समय सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देते थे कि राम है ही नहीं. अब जब अयोध्या में मोदी के प्रयास से रामलला फिर से विराजमान हो गए हैं. तब कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राम तो सबके हैं.": योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
कांग्रेस का नक्सलियों के साथ भी आंतरिक समझौता:योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है. योगी ने कहा कि, "कांग्रेस का नक्सलियों से आंतरिक समझौता था. ये जैसे सांठ-गांठ करते थे. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. आप सभी ने उनके कार्यों को देखा होगा, जिन नौजवानों के हाथ में टैबलेट होना चाहिए था, जिन नौजवानों के हाथों में रोजगार होना चाहिए था. कांग्रेस की सरकार ने उनके हाथों में तमंचे पकड़ा दिए. याद करिए 2014 के पहले, 2014 के पहले सरोज भी सांसद थीं. वह लगातार छत्तीसगढ़ की आवाज को संसद में उठाती थीं कि छत्तीसगढ़ को विकास चाहिए.देश में लोग भूख से मरते थे. कांग्रेस के समय में किसान आत्महत्या करता था. नौजवान पलायन करता था. बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे."