हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में इनेलो के प्रत्याशी घोषित, कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला, हिसार में देवरानी-जेठानी का अब ससुर से होगा मुकाबला - Loksabha Election 2024 Update - LOKSABHA ELECTION 2024 UPDATE

Loksabha Election 2024 Update : हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 3 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला(Abhay Singh Chautala) कुरुक्षेत्र से लोकसभा (Loksabha Election) का चुनाव लड़ेंगे. वहीं हिसार से सुनैना चौटाला(Sunaina Chautala) को टिकट दिया गया है, जबकि अंबाला लोकसभा से गुरप्रीत सिंह(Gurpreet Singh) को इनेलो ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सबसे ज्यादा दिलचस्प जंग हिसार सीट पर हो गई है, जहां पर देवरानी और जेठानी का मुकाबला ससुर के साथ होना है.

Loksabha Election 2024 Update Haryana INLD declared candidates Sunaina Chautala to Contest from Hisar abhay chautala from Kurukshetra
हरियाणा में इनेलो के प्रत्याशी घोषित

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 7:44 PM IST

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला जारी है. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने हरियाणा की 3 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है.

इनेलो ने लोकसभा के उम्मीदवार किए घोषित

इनेलो ने उम्मीदों के मुताबिक पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को कुरुक्षेत्र से टिकट दिया है, जबकि हिसार से सुनैना चौटाला को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं अंबाला लोकसभा सीट से गुरप्रीत सिंह को इनेलो ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला, हिसार से सुनैना चौटाला लड़ेंगी

सुनैना चौटाला को जानिए

सुनैना चौटाला की बात करें तो वे ओमप्रकाश चौटाला के बड़े भाई प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी हैं. साल 2019 से ही वे सियासत में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. उन्हें पार्टी ने महिला प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी हुई है. सुनैना चौटाला निजी जिंदगी में स्पोर्ट्स के फील्ड में काफी एक्टिव रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है. बताया जाता है कि उन्हें शूटिंग और फुटबॉल खेलना काफी ज्यादा पसंद है. साथ ही वे योग में ख़ास दिलचस्पी रखती है.

देवरानी-जेठानी का ससुर से मुकाबला

इनेलो ने हिसार से सुनैना चौटाला को प्रत्याशी बनाकर महिला कार्ड खेला है. जेजेपी(JJP) ने सुनैना की जेठानी नैना चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से पहले ही प्रत्याशी बना दिया है, अब देवरानी सुनैना से उनका मुकाबला होगा. इधर बीजेपी ने दोनों देवरानी-जेठानी के रिश्ते में ससुर लगने वाले हरियाणा के मौजूदा मंत्री रणजीत चौटाला को टिकट दिया है. ऐसे में हिसार की जंग काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है और यहां देवरानी-जेठानी का ससुर के साथ मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं कांग्रेस ने अभी तक हिसार सीट पर किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है.

देवरानी-जेठानी का ससुर से मुकाबला

गुरप्रीत सिंह को जानिए

इनेलो ने अंबाला लोकसभा से सरदार गुरप्रीत सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. 28 वर्षीय युवा सरदार गुरप्रीत सिंह पेशे से वकील हैं. अंबाला सिख बहुल क्षेत्र है और ये पहली बार है कि किसी भी पार्टी ने सिख समुदाय से किसी व्यक्ति को टिकट दिया है. गुरप्रीत सिंह मूलरुप से करनाल के रहने वाले हैं. वकील बनने के बाद से वे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत भी कर रहे हैं.

हरियाणा में इनेलो के प्रत्याशी घोषित

ये भी पढ़ें :अभय चौटाला का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- "भूपेंद्र हुड्डा की वो पोल खोल दूंगा जो आज तक किसी ने नहीं खोली होगी"

ये भी पढ़ें :चौटाला परिवार की सियासी जंग! क्या इस बार हिसार लोकसभा सीट पर होगा ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला?

ये भी पढ़ें :जानिए कौन हैं राम पाल माजरा, जिनके इनेलो में आने से JJP के गढ़ में लग सकती है सेंध, समझिए समीकरण

Last Updated : Apr 18, 2024, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details