दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारी सुरक्षा के बीच पुरुषोत्तम रूपाला ने राजकोट में भरा नामांकन, क्षत्रिय समाज से की अपील - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

loksabha election 2024 : गुजरात में क्षत्रियों के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को राजकोट लोकसभा सीट के लिए BJP के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, राजपूत समुदाय से देश के हित में भाजपा का समर्थन करने की अपील की. पढ़ें पूरी...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 7:09 PM IST

राजकोट:केंद्रीय मंत्री और गुजरात में राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को शहर में दो किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें, पुरुषोत्तम रूपाला की क्षत्रियों पर टिप्पणी ने राजपूत समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था. क्षत्रिय समुदाय के रोष के बीच बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला ने राजकोट लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

नामांकन भरने से पहले पुरुषोत्तम रूपाला ने राजकोट मे एक रैली निकाली और कड़ी पुलिस सुरक्षा और बंदोबस्त के बीच राजकोट कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और विजय मुहूर्त में नामांकन फॉर्म भरा. जब रूपाला ने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभव जोशी को अपना नामांकन पत्र सौंपा तो गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा के राज्यसभा सदस्य केसरी देव सिंह झाला और गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया वहां मौजूद थे.

पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि जैसा कि मेरी पार्टी ने निर्णय लिया था, मैंने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बड़ी संख्या में लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए. पार्टी के वरिष्ठ नेता, नगरसेवक और मौजूदा विधायक और सांसद भी मेरे समर्थन में मौजूद रहे.

रेसकोर्स मैदान के पास रोड शो के अंत में एक सभा को संबोधित करते हुए रूपाला ने कहा कि मैं क्षत्रिय समुदाय से एक अपील करना चाहता हूं. आपका समर्थन भी राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण है. मैं आपसे बड़ा दिल दिखाने और बीजेपी का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं. वहीं, विजय रूपाणी ने मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी को जिताकर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details