हैदराबाद:लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण पूरे हो चुके है. पांचवे चरण की वोटिंग सोमवार 20 मई को होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शनिवार शाम 6 बजे पांचवें फेज का चुनाव प्रचार अभियान थम गया. आखिरी दिन सभी दलों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश की. बता दें, पांचवे चरण की वोटिंग में 8 राज्यों की 49 सीटें शामिल हैं, जहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इस चरण में कई गणमान्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइये डालते हैं एक नजर
पांचवे चरण में 49 सीटों पर वोटिंग (ETV Bharat Graphics) इन राज्यों में होगी वोटिंग
- उत्तर प्रदेश: लखनऊ, मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा
- महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण.
- बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनीस मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
- ओडिशा: बरगढ़स सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का.
- झारखंड: चतरा, कोडरमा और हजारीबाग.
- पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग.
- जम्मू-कश्मीर: बारामूला
- लद्दाख
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
रायबरेली और अमेठी में जोरदार टक्कर
पांचवे चरण की वोटिंग विपक्षी दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कांग्रेस की पुस्तैनी सीट रायबरेली और अमेठी दोनों शामिल हैं. इस बार रायबरेली से सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं.
पांचवे चरण में 49 सीटों पर वोटिंग (ETV Bharat Graphics) बारामूला से उमर अब्दुल्ला सियासी दौर में
जम्मू-कश्मीर की एक सीट बारामूला में भी सोमवार को वोटिंग होगी. इस सीट पर नेशनल कॉफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनके विरोध में पीपुल्स कॉफ्रेंस के सज्जाद लोन हैं. बात उमर की करें तो इनकी 3 पीढ़ियां राजनीति में रही हैं. इनके दादा शेख अब्दुल्ला, पिता और राज्य के फारूक अब्दुल्ला राज्य के सीएम रह चुके हैं.
पांचवे चरण में 49 सीटों पर वोटिंग (ETV Bharat Graphics) सारण सीट बनी हॉट सीट
बिहार की सारण लोकसभा सीट भी खूब चर्चा में है. यहां से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, इनके खिलाफ आरजेडी से रोहिणी आचार्य लड़ रही हैं. बता दें, रोहिणी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं और सिंगापुर से यहां चुनाव लड़ने आई हैं.
पढ़ें:पांचवें चरण की हाई प्रोफाइल सीटें, राहुल और स्मृति की किस्मत का भी होगा फैसला - High Profile Seats In Fifth Phase