दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सीएम शिंदे ने बताई उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत की वजह, कही यह बात - CM Shinde Shiv Sena Rebel - CM SHINDE SHIV SENA REBEL

CM Shinde Shiv Sena Rebel: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, "बालासाहेब ठाकरे हमें (पार्टी पदाधिकारियों को) दोस्त मानते थे, लेकिन वह (उद्धव ठाकरे) हमें घरेलू नौकर समझने लगे थे."

CM Shinde Shiv Sena Rebel
एकनाथ शिंदे

By PTI

Published : Apr 7, 2024, 9:40 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को रामटेक में चुनावी जनसभा में बताया कि उन्होंने क्यों साल 2022 में तत्कालीन उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ बगावत की. शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया था, इसलिए उन्हें बागी तेवर अपनाना पड़ा. सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन बाल ठाकरे की विचारधारा से समझौता होते नहीं देख सकता था.

गौरतलब है कि तत्कालीन उद्धव सरकार में मंत्री रहे शिंदे ने जून 2022 में शिवसेना के 30 से ज्यादा विधायकों के साथ बगावत कर दी थी. जिसके कारण उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में शिंद ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई और महाराष्ट्र के सीएम बने. इस बगावत के कारण शिवसेना दो धड़ों में बंट गई.

सीएम शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, "बालासाहेब ठाकरे हमें (पार्टी पदाधिकारियों को) दोस्त मानते थे, लेकिन वह (उद्धव ठाकरे) हमें घरेलू नौकर समझने लगे थे." उन्होंने यह भी कहा कि कोई पार्टी तब आगे बढ़ती है, जब नेता घर पर बैठने के बजाय जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचते हैं. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से महायुति गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है.

महायुति में सीट बंटवारे पर सीएम शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे दो से तीन दिनों में पूरा हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि महायुति विदर्भ में सभी सीटें जीतेगी. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने दाव किया था कि सीएम शिंदे ने अपने बेटे को कल्याण से दोबारा उम्मीदवार बनाने के लिए सहयोगियों को चार से पांच सीटें दे दीं. इस पर शिंदे ने कहा कि जो लोग इस तरह की आलोचना कर रहे हैं उन्हें एमवीए में चल रही खींचतान को देखना चाहिए.

शिंदे ने नागपुर में गडकरी के साथ किया रोड शो
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ रोड शो किया. गडकरी नागपुर से भाजपा उम्मीवार हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होना है.

यह भी पढ़ें- फडणवीस ने की घोषणा, महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्‍याण से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details