चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बजने के साथ ही दिन प्रतिदिन हरियाणा में सियासी तापमान बढ़ने लगा है. बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उताकर फिर से क्लीन स्वीप की तैयारी में जुट गई है. वहीं, इस बार हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इस बार सियासी गलियारों में सबसे अहम हो सकती है. इस सीट पर ससुर और बहुओं का मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट बन सकती है. वैसे भी यह सीट हरियाणा की सियासत में हमेशा अहम रही है. वहीं, अब इस सीट पर चौटाला परिवार की जंग भी देखने को मिल सकती है.
बीजेपी ने रणजीत चौटाला को उतारा मैदान में: रविवार (24 मार्च) देर शाम बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से कुछ देर पहले हरियाणा के निर्दलीय विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला सिरसा में बीजेपी में शामिल हुए. उसके बाद वे बीजेपी के हिसार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार भी बन गए. 2019 में निर्दलीय विधायक बने फिर मनोहर सरकार और अब नायब सैनी सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री बने. इससे पहले भी वे राज्यसभा सदस्य और विधायक और मंत्री रह चुके हैं. वे इनेलो, जनता दल, कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके हैं. साथ ही वे स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के बेटे हैं.
इनेलो सुनैना चौटाला को उतरेगी मैदान में!:एक तरफ बीजेपी ने लोकसभा हिसार सीट से रणजीत चौटाला को मैदान से उतार दिया है तो वहीं इनेलो यानी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को मैदान में उतरने की तैयारी में है. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. सुनैना चौटाला रिश्ते में रणजीत चौटाला की बहु लगती हैं. ऐसे में अगर सुनैना मैदान में उतरती हैं तो उनका मुकाबला ससुर रणजीत चौटाला से होगा.