नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने अब तक वोटिंग का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण में औसत 62.19 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2019 के मतदान के मुकाबले 1.97 प्रतिशत कम है. 2019 के आम चुनाव में पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हुआ और 64.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
बता दें, पांचवें चरण के मतदान के बाद 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 429 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. अब सिर्फ 114 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने बाकी है. इन सीटों पर दो चरणों 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी.
चार चरणों का मतदान प्रतिशत
- लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है जो 2019 के आम चुनाव की तुलना में 3.65 प्रतिशत अधिक है.
- तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जबकि 2019 में तीसरे चरण में 68.4 फीसदी मतदान हुआ था.
- दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के आम चुनाव में दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चुनाव आयोग का कहना है कि अभी ईवीएम के वोटों का आंकड़ा सामने आया है. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद इसे कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ा जाएगा. इसलिए अंतिम मतदान प्रतिशत का आंकड़ा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद ही उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव छठा चरण: 6 उम्मीदवारों पर हत्या का केस, 338 करोड़पति, नवीन जिंदल सबसे अमीर