कोलकाता:पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी चुनाव हार गए हैं. उन्हें टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने हराया है. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने युसूफ पठान को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन युसूफ पठान ने एक वापसी की और चुनाव जीता.
कृष्णानगर सीट पर महुआ मोइत्रा का जादू एक बार फिर बरकरार रहा. उन्होंने आसान जीत हासिल कर ली है. मोइत्रा ने बीजेपी की रानी मां अमृता राय को शिकस्त दी है. अमृता राय राजा कृष्णचंद्र राय के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके नाम से शहर का नाम कृष्णानगर पड़ा था.
जाधवपुर में धमाका
बता दें कि मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में विस्फोट होने की खबर आई थी. जानकारी के मुताबिक धमाका भांगुड के ब्लॉक 2 के उत्तरी काशीपुर के चलताबेरिया इलाके में हुआ. इस विस्फोट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक इंडियन सेक्युलर फ्रंट का पंचायत सदस्य है. पुलिस का कहना है कि यह धमाका बम बनाने के दौरान हुआ. फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए SSKM अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और टीएमसी के किसी जाल में न फंसें. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, लेकिन हम टीएमसी को इस तरह से धमकाने की इजाजत नहीं देंगे.'